Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाज₹9 लाख अस्पताल में रहने की कीमत : बेंगलुरु में बिल सुनते भागा कोरोना...

₹9 लाख अस्पताल में रहने की कीमत : बेंगलुरु में बिल सुनते भागा कोरोना संदिग्ध, नहीं हुआ एडमिट

कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल ने 9.09 लाख रुपए का संभावित बिल थमा दिया। बिल में ये भी लिखा हुआ था कई अन्य सेवाओं के जुड़ने के बाद अंत में आने वाला बिल इससे भी ज्यादा का हो सकता है।

जहाँ कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए महासंकट बन कर उभरा है, वहीं संक्रमितों और उनके परिवारों पर आर्थिक बोझ भी कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। इसकी बानगी बेंगलुरु में तब देखने को मिली, जब एक मरीज को कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल ने 9.09 लाख रुपए का संभावित बिल थमा दिया। जबकि उसे कोरोना भी नहीं हुआ था, वो सिर्फ कोरोना संदिग्ध था। मरीज को हॉस्पिटल में 10 दिन आईसीयू में वेंटीलेटर पर रहना था, जिसके बाद हॉस्पिटल ने ये अनुमानित बिल थमाया।

दरअसल, 67 साल के एक बुजुर्ग मरीज अपने कोरोना टेस्ट के परिणाम का इन्तजार कर रहे थे, उन्हें साँस लेने में परेशानी भी आ रही थी। लेकिन, बेंगलुरु के कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल ने इतना बिल बताया कि उनके परिवार ने उन्हें एडमिट कराने से ही इनकार कर दिया। 1.4 लाख रुपए तो केवल वेंटीलेटर का चार्ज बताया गया। इसके अलावा सिर्फ दवाओं और मेडिकल सप्लाइज के लिए ही 2 लाख रुपए माँगे गए।

लेबोरेटरी इन्वेस्टीगेशन के लिए 2 लाख रुपए का बिल थमाया गया। इसी तरह रूम रेंट के लिए 75,000 रुपए, प्रोफेशनल फी के रूप में 75,000 रुपए, नर्सिंग चार्ज के रूप में 58,500 रुपए, रेडियोलोजी और फिजियोथेरेपी के लिए 35,000 रुपए और इक्विपमेंट और सर्जिकल आइटम्स के लिए 25,000 रुपए का बिल थमाया गया। इतने सारे चार्जेज सुन कर मरीज ने अपने परिवार सहित वहाँ से निकलना उचित समझा।

साथ ही संभावित बिल में ये भी लिखा हुआ था कई अन्य सेवाओं के जुड़ने के बाद अंत में आने वाला बिल इससे भी ज्यादा का हो सकता है। ‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ के अनुसार, मरीज का रविवार (जुलाई 12, 2020) को संत जॉन्स हॉस्पिटल में कोरोना का टेस्ट हुआ था। अचानक से उन्हें साँस लेने में दिक्कत आने लगी, जिसके बाद परिवार वाले उन्हें लेकर हॉस्पिटल गए। कर्नाटक के मंत्री के सुधाकर ने कहा कि इतना चार्ज वसूलना गलत है और इसकी जाँच होगी।

इससे पहले 70 साल के एक बुजुर्ग को कोरोना संक्रमण की वजह से अस्पताल में 62 दिन दाखिल रहना पड़ा था। इसके बाद हॉस्पिटल ने उन्हें 1.1 मिलियन डॉलर (करीब 8.35 करोड़ रुपए) का बिल थमा दिया था। सिएटल शहर के स्वीडिश मेडिकल सेंटर में 4 मार्च को कोरोना संक्रमित होने के कारण भर्ती कराया गया था। इसके बाद अस्पताल ने जब 62 दिनों बाद उन्हें छुट्टी दी तो उन्हें 181 पन्नों का बिल थमा दिया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -