भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख के पार हो गई है। इस बीच एक राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट भी बेहतर हुआ है। यह अब बढ़कर 48.31% हो चुका है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में देशभर में कुल 1,01497 केस कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 1,00302 लोग ठीक किए जा चुके हैं।
भारत के मुकाबले यदि अमेरिका की रिकवरी दर देखें तो यह 34.33% है जबकि रूस में 45.33% और पड़ोसी देश पाकिस्तान में यह दर 35.94% है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार (जून 02, 2020) को कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि गत सोमवार 3708 लोग रिकवर हुए हैं। सबसे ताजा आँकड़ों के अनुसार अब तक रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,00302 हो गई है।
मंगलवार शाम की प्रेस वार्ता में लव अग्रवाल ने कहा – “हमारी रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42% था, 3 मई को यह बढ़कर 26.59% हो गया। 18 मई को वही बढ़कर 38.39% हो गया और आज यह 48.07% है।”
गौरतलब है कि वर्तमान में देश में कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र पर पड़ रही है। अकेले महाराष्ट्र की बात करें तो यहाँ पर अभी रिकवरी रेट 43% है। यदि पूरे देश के आँकड़ों में महाराष्ट्र के आँकड़ों को हटा दिया जाए तो भारत का कुल रिकवरी रेट 51% हो जाता है।
कई बड़े देशों के मुकाबले भारत काफी बेहतर स्थिति में है। इसके साथ ही यह भी ध्यान देने की बात है कि भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण को कम्युनिटी संक्रमण की स्टेज तक नहीं पहुँचने दिया। यह भी एक बड़ी वजह है कि भारत एक बड़े स्तर पर कोरोना वायरस की महामारी पर लगाम लगाने में सक्षम रहा है। इसमें भी महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों में बड़े स्तर पर संक्रमण देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों के प्रतिशत में वृद्धि का कारण भी बना।
यह तथ्य इस वजह से भी रखना जरूरी है क्योंकि शिवसेना पार्टी नेता प्रियंका चौधरी निरंतर सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर भ्रामक तथ्य शेयर कर रही हैं। आज ही उन्होंने एक ट्वीट में दावा किया है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर 43% है और पूरे देश भर में यह दर 42.8% है, जो कि हमेशा की ही तरह तथ्यों के उलट और एकदम झूठ है।
Update:
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) June 3, 2020
Maharashtra’s CDGR: 4.15%
India: 4.74%
Maharashtra Recovery Rate : 43.3%
India: 42.8%
Maharashtra Doubling of cases in days: 17.35
India: 15.18
🤞🏽🤞🏽
Facts Matter. Rest is mere noise. pic.twitter.com/aRnYvj58ij