Wednesday, May 8, 2024
Homeदेश-समाजकपिल मिश्रा के बयान से पहले ही दंगाई भीड़ ने शुरू कर दिए थे...

कपिल मिश्रा के बयान से पहले ही दंगाई भीड़ ने शुरू कर दिए थे दंगे: ‘Live Video’ से खुलासा

कपिल मिश्रा को मुद्दा बना दिया गया, वारिस पठान, शरजील इमाम और ताहिर हुसैन जैसों को बचाने के लिए। इन सबके बीच एक ऐसा लाइव वीडियो, जो कपिल मिश्रा के बयान के पहले का है और उसमें देखा जा सकता है कि पत्थरबाजी शुरू हो गई है।

दिल्ली में हुए हिन्दू-विरोधी दंगों में कई हिन्दुओं ने अपनी जानें गँवाई। हिन्दू समाज की बहू-बेटियों के साथ अश्लील हरकतें की गईं। आईबी में कार्यरत अंकित शर्मा को बहुत ही दर्दनाक मौत दी गई। मीडिया के एक बड़े वर्ग और लिबरलों के गिरोह ने इन सब के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया? कपिल मिश्रा को। दंगे भड़काने और कई हत्याओं के आरोप लगे हैं आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन पर। शरजील इमाम ने भड़काऊ बयान देकर शहीन बाग़ उपद्रव का कुचक्र रचा, जिसने 3 महीने तक दिल्ली वालों को परेशान किया। लेकिन, आरोपित कौन? कपिल मिश्रा!

अब तक ये स्पष्ट हो चुका है कि इन दंगों में इस्लामी आतताइयों और उनका नेतृत्व करने वालों का हाथ है लेकिन यहाँ हम आपको एक ऐसा सबूत दिखाने जा रहे हैं, जिससे साफ़ हो जाएगा कि कपिल मिश्रा के बयान से पहले दंगे शुरू हो गए थे। हालाँकि, फैसल फ़ारूक़ के राजधानी स्कूल और ताहिर हुसैन की इमारत से हुई पत्थरबाजी और बमबारी की बात करें तो वहाँ कई दिनों की तैयारी और साजिश के बाद ये सब संभव हुआ, ये साफ़ है। अब हम एक ऐसा लाइव वीडियो लेकर आए हैं, जो कपिल मिश्रा के बयान के पहले का है और उसमें देखा जा सकता है कि पत्थरबाजी शुरू हो गई है।

ये वीडियो बनाया है दिल्ली स्थित शाहदरा के निवासी मोहित ठाकुर ने। मोहित ठाकुर फ़रवरी 23, 2020 (सोमवार) को शाम के 4:33 में अपने फेसबुक प्रोफाइल से लाइव हुए और उनके कैमरे में जो भी चीजें क़ैद हुईं, वो आपको सच्चाई बयाँ कर देगी। उस वीडियो की तहकीकात करते हुए हमने मोहित से बातचीत भी की। उन्होंने ऑपइंडिया से बातचीत करते हुए सब कुछ बताया। वो वीडियो भी हम आपको दिखाएँगे, लेकिन पहले बात मोहित ठाकुर के उस लाइव वीडियो की।

कपिल मिश्रा का वो ट्वीट अभी सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं है क्योंकि उसे डिलीट कर दिया गया है। लेकिन, उस ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स हैं, जो दिखाते हैं कि उनका बयान शाम 5:11 में सोशल मीडिया पर पहली बार उनके अकाउंट से गया था। यानी, अन्य न्यूज़ पोर्टलों पर भी ये ख़बर सवा 5 के बाद ही आनी शुरू हुई। कपिल मिश्रा ने दिल्ली पुलिस को विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी, अगर उपद्रवियों पर नकेल नहीं कसी गई तो। नीचे कपिल मिश्रा के आधिकारिक हैंडल से हुए ट्वीट और उसका समय देखें:

कपिल मिश्रा का वो बयान, जिसे लेकर बात का बतंगड़ बनाया गया और इसे लेकर झूठे आरोप लगाए गए

अब बात मोहित के वीडियो की, जो इससे 28 मिनट पहले का है। इस वीडियो में वो मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास से लाइव हुए थे। जब वो लाइव हुए, तब उन्होंने बताया कि यहाँ इतनी भीषण पत्थरबाजी हो रही है कि लोग इधर से गुजर ही नहीं पा रहे हैं। वो पत्थरबाजी का दृश्य दिखाते हुए हिन्दुओं को चेतावनी देते हैं कि समय रहते एक्शन नहीं लिया गया तो वो उनके घरों तक पहुँच सकते हैं। जब वो सड़क पर चल रहे हैं, तब वहाँ रोड़े-पत्थर बिखरे पड़े हैं। उस समय मोहित की गाड़ी भी वहाँ फँसी हुई थी। समुदाय विशेष के लोगों के डंडे-पत्थरों से लैस होने की बात भी इस वीडियो में कही गई है, जिससे पता चलता है कि कपिल मिश्रा के बयान से पहले ही हथियार उठा लिए गए थे।

स्थिति इतनी भयावह थी कि मोहित ने उस वीडियो में कहा था कि उन्हें आज अपने ही देश में खड़े होने में डर लग रहा है। उन्होंने कई राहगीरों को वहाँ से वापस भी लौटाया, ताकि वो आगे लाठी-डंडे और पत्थर खाने से बच जाएँ। कई लोग वहाँ से वापस लौट गए। उसी समय उस वीडियो में एक रिक्शा वाला भी भागा-भागा आता दिखता है, जो बताता है कि काफ़ी पत्थरबाजी हो रही है और लोगों को मारा जा रहा है। इसके बाद मोहित ने लोगों को चेताया था कि ये डंडे उन तक भी पहुँच सकते हैं।

मौजपुर मेट्रो स्टेशन के नीचे का वीडियो: मिश्रा के बयान से पहले ही दंगे भड़कने हो गए थे शुरू

इसके बाद हमने मोहित ठाकुर से संपर्क किया और उनसे उनकी राय जानी। उन्होंने इस वीडियो की पुष्टि की और बताया कि वो दंगों के समय रात भर जाग कर दंगाई भीड़ को रोकने में लगे हुए थे और आत्मरक्षा के लिए ज़रूरी क़दम उठा रहे थे। मोहित मजहबी दंगाई भीड़ की हिंसा को प्रत्यक्ष देख चुके हैं। जब उन्हें पता चला कि शिव विहार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पास दंगाई भीड़ पहुँच गई, तब आत्मरक्षा के लिए कुछेक डंडे लेकर हिन्दुओं ने मोर्चा सम्भाला। राजधानी स्कूल से लगातार फायरिंग की जा रही थी।

मोहित ने बताया कि वो इस बात के भी गवाह हैं कि कपिल मिश्रा के बयान से पहले दंगे शुरू हो गए थे। उन्होंने कहा कि अगर 4 व्यक्ति सामने में इस तरीके से मारे जाएँ तो ये पाकिस्तान वाला मंजर बन जाता है। मोहित ने बताया कि मजहबी दंगाई भीड़ ने एक तरह से पूरे क्षेत्र में हिंदुस्तान-पाकिस्तान सीमा बना दिया था। लगातार 48 घंटों तक हमले होते रहे और हिन्दू अपनी जान बचाने के लिए लगे रहे। एक अन्य व्यक्ति नन्हें लाल ने भी कहा कि मजहबी भीड़ के सामने पुलिस भी बेबस नज़र आ रही थी।

मोहित मीडिया पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि मीडिया भी हिन्दुओं की हत्याओं को कवर नहीं कर रहा है और समुदाय विशेष के किसी व्यक्ति को थप्पड़ भी लग जाए तो उसे बड़ा मुद्दा बनाया जाता है। उन्होंने मीडिया को भी इस्लामी कट्टरवादियों के कुत्सित ‘गजवा-ए-हिन्द’ मिशन का हिस्सा बताया। बकौल मोहित, अगर दंगों का इल्जाम कपिल मिश्रा पर मढ़ने की बजाए सही दोषियों के ख़िलाफ़ शुरू में ही आवाज़ उठाई जाती तो आज ये नौबत ही नहीं आती। हालाँकि, जावेद अख्तर, सबा नकवी, अभिसार शर्मा, स्वरा भास्कर सहित लिबरल गिरोह के लोग अभी भी कपिल मिश्रा पर दोषारोपण में लगे हुए हैं।

इस लाइव वीडियो को देख कर आप भी अंदाज़ा लगाइए कि जब कपिल मिश्रा के बयान से पहले ही लोगों को मारा जाने लगा था, लोग भाग रहे थे, पत्थरबाजी शुरू हो गई थी, डंडे भाँजे जा रहे थे और हमले शुरू हो गए थे- तो क्यों न इस पूरे प्रकरण का दोष शाहीन बाग़ और जाफराबाद में बैठे उपद्रवियों के साथ-साथ उन्हें भड़काने वाले इस्लामी नेताओं और मीडिया के वर्ग को दिया जाए। कपिल मिश्रा को मुद्दा बना दिया गया, वारिस पठान, शरजील इमाम और ताहिर हुसैन जैसों को बचाने के लिए। कपिल मिश्रा को मुद्दा बनाया गया, पुलिस पर गोलीबारी करने वाले मोहम्मद शाहरुख़ को परिदृश्य से गायब करने के लिए।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsदिल्ली हिंदू विरोधी दंगा कपिल मिश्रा, दिल्ली हिंदू विरोधी दंगा विडियो, कपिल मिश्रा विडियो, दिल्ली हिंदू विरोधी दंगा, नालों से मिले शव, दिल्ली नाला शव, दिल्ली मदरसा गुलेल, मदरसा गुलेल विडियो, शिव विहार, मुस्तफाबाद, अमर विहार, दिल्ली दंगे चश्मदीद, दिल्ली हिंसा चश्मदीद, दिल्ली हिंसा महिला, दिल्ली दंगों में कितने मरे, दिल्ली में कितने हिंदू मरे, मोहम्मद शाहरुख, जाफराबाद शाहरुख, शाहरुख फरार, ताहिर हुसैन आप, ताहिर हुसैन एफआईआर, ताहिर हुसैन अमानतुल्लाह, चांदबाग शिव मंदिर पर हमला, दिल्ली दंगा मंदिरों पर हमला, दिल्ली मंदिरों पर हमले, मंदिरों पर हमले, चांदबाग पुलिया, अरोड़ा फर्नीचर, ताहिर हुसैन के घर का तहखाना, अंकित शर्मा केजरीवाल, अंकित शर्मा ताहिर हुसैन, अंकित शर्मा का परिवार, दिल्ली शाहदरा, शाहदरा दिलबर सिंह, उत्तराखंड दिलवर सिंह, दिल्ली हिंसा में दिलवर सिंह की हत्या, रवीश कुमार मोहम्मद शाहरुख, रवीश कुमार अनुराग मिश्रा, रतनलाल, साइलेंट मार्च, यूथ अगेंस्ट जिहादी हिंसा, दिल्ली हिंसा एनडीटीवी, एनडीटीवी श्रीनिवासन जैन, एनडीटीवी रवीश कुमार, रवीश कुमार दिल्ली हिंसा, दिल्ली हिंसा में कितने मरे, दिल्ली दंगों में मरे, दिल्ली कितने हिंदू मरे, दिल्ली दंगों में आप की भूमिका, आप पार्षद ताहिर हुसैन, आप नेता ताहिर हुसैन, ताहिर हुसैन वीडियो, कपिल मिश्रा ताहिर हुसैन, आईबी कॉन्स्टेबल की हत्या, अंकित शर्मा की हत्या, चांदबाग अंकित शर्मा की हत्या, दिल्ली हिंसा विवेक, विवेक ड्रिल मशीन से छेद, विवेक जीटीबी अस्पताल, विवेक एक्सरे, दिल्ली हिंदू युवक की हत्या, दिल्ली विनोद की हत्या, दिल्ली ब्रहम्पुरी विनोद की हत्या, दिल्ली हिंसा अमित शाह, दिल्ली हिंसा केजरीवाल, दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस रतनलाल, हेड कांस्टेबल रतनलाल, रतनलाल का परिवार, छत्तीसिंह पुरा नरसंहार, दिल्ली हिंसा, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा, करावल नगर, जाफराबाद, मौजपुर, गोकलपुरी, शाहरुख, कांस्टेबल रतनलाल की मौत, दिल्ली में पथराव, दिल्ली में आगजनी, दिल्ली में फायरिंग, भजनपुरा, दिल्ली सीएए हिंसा
अनुपम कुमार सिंह
अनुपम कुमार सिंहhttp://anupamkrsin.wordpress.com
चम्पारण से. हमेशा राइट. भारतीय इतिहास, राजनीति और संस्कृति की समझ. बीआईटी मेसरा से कंप्यूटर साइंस में स्नातक.

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

साउथ में PM मोदी का जलवा: रोड शो में उमड़ी भारी भड़ी, रथ पर सवार प्रधानमंत्री का झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग;...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण भी रथ पर मौजूद रहे।

‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा असली मालिकों को सौंपा जाए’: जैन संतों उस मंदिर का किया दौरा, जिसे मुस्लिम आक्रांता कुतुबद्दीन ऐबक ने तोड़कर बना...

जैन भिक्षुओं और उनके अनुयायियों ने अपनी यात्रा के दौरान मस्जिद के केंद्रीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया। मुनि सुनील सागर ने स्थल पर पत्थर के मंच पर दस मिनट तक प्रवचन किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -