Tuesday, October 15, 2024
Homeदेश-समाजनशे में धुत होकर किया महिला यात्री के कंबल पर पेशाब, होश आने पर...

नशे में धुत होकर किया महिला यात्री के कंबल पर पेशाब, होश आने पर गिड़गिड़ाया: Air India फ्लाइट में ‘बदसलूकी’ का दूसरा मामला

यह घटना फ्लाइट संख्या 142 में 6 दिसंबर 2022 को घटी है। फ्लाइट लैंड के बाद आरोपित को पकड़ा गया तो उसके नशे में होने का पता चला। इसके बाद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि उसने लिखित में माफी माँग ली थी।

एयर इंडिया फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब किए जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि खबर है फ्लाइट में सफर करने के दौरान एक और महिला के साथ ऐसी ही बदसलूकी की गई। पहले वाली घटना न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में हुई थी और ये वाली घटना पेरिस से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में घटी। व्यक्ति ने नशे में धुत होकर महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना फ्लाइट संख्या 142 में 6 दिसंबर 2022 की है। पहली वाली घटना के ठीक 10 दिन बाद की। विमान के पायलट के जरिए इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी जानकारी दी गई थी। जब फ्लाइट लैंड के बाद आरोपित को पकड़ा गया तो उसके नशे में होने का पता चला। इसके बाद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बुजुर्ग महिला पर किया पेशाब, प्राइवेट पार्ट दिखाया

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 26 नवंबर वाली घटना में भी आरोपित के नशे में होने की बात सामने आई थी। खबरों के मुताबिक जनेस क्लास में यात्रा कर रहे एक शख्स ने शराब के नशे में धुत होकर करीब 70 वर्षीय एक महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपित यात्री ने कथित तौर पर महिला सहयात्री को अपने प्राइवेट पार्ट भी दिखाए थे।

महिला ने उस समय घटना की शिकायत विमान में मौजूद क्रू मेम्बर से की थी, लेकिन उन्होंने महज खानापूर्ति करके मामले को रफा-दफा कर दिया। इतना ही नहीं, शख्स दिल्ली एयरपोर्ट पर बेधड़क उतरा और चलता बना। जिसके बाद महिला ने इस संबंध में एयर इंडिया के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन को पत्र लिखा और इस घटना के बारे में पता चला। वहीं ‘नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA)’ ने ‘एयर इंडिया’ से घटना के संबंध में रिपोर्ट माँगी।

घटना अमेरिका के ‘जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट’ से दिल्ली आ रही उड़ान संख्या एआई-102 में 26 नवंबर, 2022 को घटी थी। इस घटना को लेकर ‘एयर इंडिया’ ने भी पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया था कि भोजन परोसे जाने के और फ्लाइट के अंदर की रोशनी कम किए जाने के बाद यह घटना हुई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बच्चे के सामने सेक्स करना POCSO का अपराध, नंगा होना माना जाएगा यौन उत्पीड़न के बराबर: केरल हाई कोर्ट का फैसला, जानिए क्या है...

केरल हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी नाबालिग के सामने नग्न होकर सेक्स करना POCSO के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

कार में बैठ गरबा सुन रहे थे RSS कार्यकर्ता, इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने घेर कर किया हमला: पीड़ित ने ऑपइंडिया को सुनाई आपबीती

गुजरात के द्वारका जिले में आरएसएस स्वयंसेवक पर हमला हुआ, जिसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपनी कार में गरबा सुन रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -