Saturday, April 20, 2024
Homeदेश-समाजजेल में बंद माफिया मुख्तार के भगोड़े विधायक बेटे अब्बास अंसारी को ED ने...

जेल में बंद माफिया मुख्तार के भगोड़े विधायक बेटे अब्बास अंसारी को ED ने किया गिरफ्तार: अन्य रिश्तेदारों पर भी लटकी तलवार, अम्मी से भी हो चुकी पूछताछ

मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई प्राथमिकियों में से एक है। अंसारी के अलावा इस मामले में विकास कंस्ट्रक्शन (एक साझेदारी फर्म) नामक कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उनकी पत्नी, दो साले और अन्य लोग साझेदार हैं।

जल में बंद पूर्वांचल का गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Gangster Mukhtar Ansari) के 30 वर्षीय बेटे और सुभासपा से विधायक अब्बास अंसारी (MLA Abbas Ansari) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। ED की प्रयागराज इकाई ने अब्बास को पूछताछ के लिए बुलाया था और 9 घंटे की पूछताछ के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।

कहा जा रहा है कि विधायक अब्बास के बाद ED मुख्तार अंसारी के परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को भी जल्द ही हिरासत में लेकर कानूनी शिकंजा कसा जा सकता है। ED ने कुछ दिनों पहले ही विधायक अब्बास अंसारी और उनकी माँ अफशां अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।

ED को आशंका है कि अब्बास और अफशां अंसारी गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भाग सकते हैं। ED ने अब्बास अंसारी के साथ-साथ उनके ड्राइवर रवि शर्मा से भी करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद शर्मा को छोड़ दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ED की टीम दो गाड़ियों के साथ अब्बास अंसारी को किसी सुरक्षित स्थान पर ले गई।

मऊ से विधायक अब्बास से ED ने 9 घंटों में कई राउंड पूछताछ की थी। इस दौरान अब्बास पूछे गए कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए। इससे पहले अब्बास से 20 मई को की गई थी। ED ने कुछ दिन पहले भी पूछताछ के लिए अब्बास को समन जारी किया था। इसके बाद वे शुक्रवार (4 अक्टूबर 2022) को दोपहर करीब 2 बजे प्रयागराज के ED ऑफिस पहुँचे थे।

इस मामले में अफज़ाल अंसारी से 9 मई 2022 को पूछताछ हुई थी। इसके बाद मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह से 10 मई 2022 को पूछताछ हुई थी। इसके अलावा मुख्तार के विधायक भतीजे शोएब से भी 10 मई को पूछताछ की गई थी। 

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 25 अगस्त 2022 को एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास को भगोड़ा घोषित कर दिया था। दरअसल, नोटिस के बाद भी अब्बास कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया था। मुख्तार के बेटे अब्बास के खिलाफ आर्म्स एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कई मामले दर्ज हैं। 

इस मामले में पाँच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी भी आरोपित हैं। वह इस समय उत्तर प्रदेश के बांदा की जेल में बंद हैं। इस मामले में ED ने 59 वर्षीय मुख्तार से पिछले साल पूछताछ की थी। मुख्तार अंसारी कम-से-कम 49 आपराधिक मामलों में ED की जाँच के दायरे में हैं। उन पर हत्या करने, जबरन वसूली करने, जमीन हथियाने, धमकी देने सहित कई आरोप हैं।

मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई प्राथमिकियों में से एक है। अंसारी के अलावा इस मामले में विकास कंस्ट्रक्शन (एक साझेदारी फर्म) नामक कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उनकी पत्नी, दो साले और अन्य लोग साझेदार हैं।

  

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘PM मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा, संविधान में बदलाव का कोई इरादा नहीं’: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘सेक्युलर’ शब्द हटाने...

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी लागू की, 370 खत्म की, राममंदिर का उद्घाटन हुआ, ट्रिपल तलाक खत्म हुआ, वन रैंक वन पेंशन लागू की।

लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण में 60+ प्रतिशत मतदान, हिंसा के बीच सबसे अधिक 77.57% बंगाल में वोटिंग, 1625 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में...

पहले चरण के मतदान में राज्यों के हिसाब से 102 सीटों पर शाम 7 बजे तक कुल 60.03% मतदान हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश में 57.61 प्रतिशत, उत्तराखंड में 53.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe