Monday, September 16, 2024
Homeदेश-समाजराकेश टिकैत पर लगा UAPA: मीडिया के सामने रोते हुए बोले- गिरफ्तारी हुई तो...

राकेश टिकैत पर लगा UAPA: मीडिया के सामने रोते हुए बोले- गिरफ्तारी हुई तो आत्महत्या कर लूँगा

“मेरे किसान को मारने की कोशिश की जा रही है। मैं यहाँ से खाली नहीं करूँगा। बिलकुल खाली नहीं होगा। यहाँ लोगों को मारने की साजिश की जा रही है। ये वैचारिक लड़ाई है। किसानों के साथ अत्‍याचार किया जा रहा है... अगर कानून वापस नहीं हुआ तो राकेश आत्‍महत्‍या करेगा।”

कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन की आग भड़काने वाले भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत के सुर बदलने लगे हैं। गणतंत्र दिवस से पहले तक सबकी बकल उतारने की धमकी देने वाले टिकैत ने रोते हुए मीडिया के सामने आत्महत्या करने की बात कही है। साथ ही धरने पर जमा लोगों को दोबारा भड़काऊ स्पीच देकर उकसाया है।

उन्होंने मीडिया से कहा, “मेरे किसान को मारने की कोशिश की जा रही है। मैं यहाँ से खाली नहीं करूँगा। बिलकुल खाली नहीं होगा। यहाँ लोगों को मारने की साजिश की जा रही है। ये वैचारिक लड़ाई है। किसानों के साथ अत्‍याचार किया जा रहा है… अगर कानून वापस नहीं हुआ तो राकेश आत्‍महत्‍या करेगा।”

मीडिया के सामने सुबक-सुबक कर रोते हुए टिकैत ने बार-बार कहा, “किसान को बर्बाद नहीं होने दूँगा, भाजपा विधायक यहाँ मौजूद है, किसानों को मारने की साजिश हो रही है। मैं किसानों को बर्बाद नहीं होने दूँगा।” उन्होंने अपनी बात कहते हुए कई बार भाजपा पर आंदोलन बदनाम करने के आरोप लगाए। साथ ही पूछा कि हंगामा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं हो रही।

एबीपी लाइव के मुताबिक टिकैत ने कहा, “हम बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन हमें पता है क्या होगा। अगर मेरे साथियों या मुझे गिरफ्तार किया गया तो मैं खुद फाँसी लगा लूँगा।”

बता दें कि दिल्ली में हुई अराजकता के बाद दिल्ली पुलिस ने 37 किसान नेताओं के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इसमें राकेश टिकैत का भी नाम शामिल है। ताजा सूचना के अनुसार उनके व उनके साथियों के ऊपर UAPA एक्ट लगा दिया है। अब इसी के अनुरूप आगे कार्रवाई होगी।

इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने प्रदर्शनस्थल पर धरना जारी करने के संबंध में कहा कि यदि यहाँ कुछ भी हुआ तो उसके लिए पुलिस जिम्मेदार होगी। राकेश टिकैत ने जिला प्रशासन से अल्टीमेटम व पुलिस से नोटिस मिलने के बावजूद कहा कि कोई गिरफ्तारी नहीं होगी। अगर हुई तो पुलिस जिम्मेदार होगी। यहाँ गोली चलेगी।

उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन का अराजक चेहरा देखने के बाद यूपी पुलिस एक्शन मोड में है। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों को अल्टीमेटम दिया है। कहा गया है कि जल्द ही जगह को खाली कर दिया जाए। मौके पर जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय समेत प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं। उनके अलावा भारी मात्रा में सुरक्षा बल की तैनाती हो गई है। दोपहर को फ्लैग मार्च भी किया गया है।

जिलों के डीएम-एसपी से कहा गया है कि वे अपने-अपने जिलों में धरने पर बैठे किसानों से अपील करें कि वे अपने-अपने घरों को लौट जाएँ। प्रशासन की ओर से किसानों के घर लौटने के लिए बस की व्यवस्था किए जाने की भी बात कही जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बिल्डिंग से छिपकर फायरिंग कर रहा था आतंकवादी, भारतीय सेना ने कर दिया धुआँ-धुआँ: बारामुला एनकाउंटर का Video देखा आपने?

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है और आतंकी अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहा है।

‘नई परंपरा’ बता काँवड़ यात्रा नहीं निकालने दी, अब उसी रास्ते से ईद-मिलाद की जुलूस निकालने पर अड़े: जानिए बरेली में क्यों हुआ बवाल

हिन्दू संगठनों कहा कि इसी वर्ष इस रास्ते पर काँवड़ यात्रा नहीं निकलने दी गई थी। मुस्लिमों ने सावन माह के दौरान यहाँ से निकलने वाली काँवड़ यात्रा का यह कह कर विरोध किया था कि यह नई परंपरा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -