उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित नेहा पब्लिक स्कूल के वीडियो को प्रशासन ने वायरल नहीं करने के निर्देश दिए हैं। इस वीडियो में टीचर के निर्देश पर एक बच्चे को क्लास के अन्य छात्र पीटते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बाद पीड़ित छात्र के अब्बा ने मामले को साम्प्रदायिक रंग न देने की अपील की है। वीडियो बनाने वाले छात्र के चचेरे भाई ने भी अपने वीडियो को गलत तरीके से वायरल किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित टीचर पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, स्कूल की मान्यता की जाँच स्थानीय प्रशासन द्वारा करवाई जा रही है।
ताजा घटनाक्रम में पीड़ित छात्र के अब्बा मीडिया के सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि उनका 7 वर्षीय बेटा क्लास 1 का छात्र है। घटना गुरुवार (24 अगस्त 2023) की है। छात्र के पिता ने अपने बेटे को महिला टीचर द्वारा बाकी छात्रों से पिटवाने के आरोपों की तस्दीक की है। घटना का वीडियो पीड़ित छात्र के चचेरे भाई ने बनाया है, जो उस दिन किसी काम से स्कूल गया था। छात्र के पिता ने बताया कि घटना से 3 दिन पहले उन्होंने टीचर से अपने बच्चे को टाइट रखने के लिए कहा था। हालाँकि, उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे पर हाथ केवल मैडम या कोई सीनियर छात्र ही उठा सकता था।
#WATCH | UP: "My son is seven years old. This incident happened on 24th August. The teacher made the students beat my child again & again. My nephew made the video and had gone to school for some work…My seven-year-old child was tortured for an hour or two. He is scared…This… https://t.co/qQ7FaiPbza pic.twitter.com/zEelhTdK6G
— ANI (@ANI) August 26, 2023
पीड़ित छात्र के अब्बा ने आरोप लगाया है कि उनके बच्चे को 1 से 2 घंटे टॉर्चर किया गया। फिलहाल बच्चे की तबियत ठीक है, लेकिन वो डरा हुआ है। इस दौरान उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी द्वारा फोन कर बेटे को हैदराबाद में पढ़ाई का ऑफर देने की जानकारी दी। हालाँकि, इस ऑफर को छात्र के अब्बा ने ठुकरा दिया और कहा कि इतनी कम उम्र में उतना दूर भेजने से मना कर दिया। वीडियो के अंत में पीड़ित के अब्बा ने इस मामले में हिन्दू-मुस्लिम का कोई मैटर होने से इंकार कर दिया। साथ ही उन्होंने माहौल ठीक होने और भाईचारा बरकरार रहने की जानकारी दी।
छात्र के अब्बा ने यह भी बताया कि जब वो शिकायत लेकर टीचर के पास गए तो उन्हें स्कूल में ऐसे ही नियम होने की जानकारी दी गई। वहीं, वीडियो बनाने वाले पीड़ित छात्र के चचेरे भाई का भी बयान सामने आया है। पीड़ित के चचेरे भाई ने बताया कि आरोपित टीचर ने कहा, “ये जो मुस्लिम महिलाएँ हैं ये अपने मायके चली जाती हैं और बच्चे पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते।” उसने कहा कि वीडियो को बढ़ा-चढ़ा कर पेश की जा रही है।