उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के मुकदमा दर्ज किया गया है। अंसारी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। उनके खिलाफ गाजीपुर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देव प्रकाश सिंह ने गुरुवार (13 फरवरी) की रात शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
प्रार्थी देव प्रकाश सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे बिरनो थाना क्षेत्र के बुद्धपुर गाँव के रहने वाले हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप के माध्यम से इस संबंध में जानकारी हुई। दरअसल, 12 फरवरी को समय करीब लगभग 7 बजे शाम को शादियाबाद चौराहे पर सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी का जन्म उत्सव मनाया जा रहा था। इसमें कई गणमान्य लोगों को बुलाया गया था।
देव प्रकाश सिंह ने आगे कहा कि इनमें गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ पर अमर्यादित टिप्पणी की। शिकायतकर्ता के अनुसार, सांसद द्वारा अपने पद की गरिमा के खिलाफ जाकर की गई उनकी इस टिप्पणी से सनातन हिन्दू धर्म की धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं।
शिकायत में कहा गया है कि अफजाल अंसारी ने कहा, “श्रद्धा के इस पर्व पर मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति पवित्र हो जाएगा। पाप धुल जाएगा। अगर पाप धुल जाएगा तो मतलब आगे बैकुण्ठ जाने का रास्ता खुल जाएगा। जो आलम दिख रहा है, उससे लग रहा है कि नरक में तो कोई बचेगा ही नहीं। नरक में कोई बचेगा नहीं और उधर (बैकुण्ठ में) हाउसफुल हो जाएगा।”
देव प्रकाश सिंह ने तहरीर में आगे कहा कि सांसद अफजाल अंसारी इसके पहले भी हिन्दू धर्म के साधु-संतों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। शादियाबाद पुलिस थाने ने तहरीर के आधार पर अफजाल अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 और 253(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इससे पहले भी अफजाल अंसारी ने महाकुंभ और साधु-संतों पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कुंभ आने वाले लोगों को एक तरह से गंजेड़ी बता दिया था। इसको लेकर भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। अफजाल अंसारी ने कहा था कि अगर कुंभ मेले में एकाध मालगाड़ी गांजा भेजवा दिया जाए तो उसकी भी वहाँ खपत हो जाएगी।