Friday, March 29, 2024
Homeदेश-समाजडिलीवरी बॉय बरकत उस्मान से सामान लौटाने की बात निकली झूठी, गजानन चतुर्वेदी ने...

डिलीवरी बॉय बरकत उस्मान से सामान लौटाने की बात निकली झूठी, गजानन चतुर्वेदी ने वीडियो में बताई पूरी बात

"वह ग्लव्स अपने मुँह पर बार-बार ले जा रहा था। मुझे टेंशन हुई, ऐसी महामारी के समय आदमी खुद अपना हाथ चेहरे पर नहीं ले जा रहा। मैंने उससे पूछा कि कहाँ से आए हो तो उसने कहा कि नया नगर से आया हूँ। मैंने उससे कहा कि वहाँ से कैसे आ सकते हो, वहाँ इतना सीरियस मामला है कोरोना का। उसके बाद तुम बार-बार मुँह पर हाथ लगा रहे हो। मैं नहीं लूँगा..."

महाराष्ट्र के ठाणे स्थित कशीमिरा इलाके में दूसरे मजहब के डिलीवरी बॉय से सामान लेने से मना करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए गजानन (Gajanan) चतुर्वेदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उस डिलीवरी बॉय बरकत उस्मान ने खुद ही यह बात कही थी कि उसके मजहब के कारण उससे सामान लेने से मना किया जा रहा है जबकि गजानन चतुर्वेदी ने उसके धर्म का जिक्र नहीं किया था।

डिलीवरी बॉय 32 वर्षीय बरकत उस्मान ने आरोप लगाया कि गजानन ने उसके हाथ से किराने का सामान लेने से मना कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ और NDTV ने भी इसे शेयर किया था, जिसके बाद 51 वर्षीय गजानन को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

मजहब के कारण नहीं लौटाया सामान: गजानन चतुर्वेदी

गजानन चतुर्वेदी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि बरकत उस्मान के द्वारा लगाए गए आरोप एकदम बेबुनियाद हैं क्योंकि उन्होंने सामान लेने से इसलिए इनकार किया क्योंकि वह लगातार अपने ग्लव्स से अपने मुँह, नाक को साफ़ कर रहा था। वीडियो में वह कहते हुए देखे जा सकते हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से आज जब आदमी खुद अपने नाक और मुँह को छूने से डर रहा है, ऐसे में आप किसी बाहरी आदमी के ऐसा करने पर उससे कोई सामान कैसे ले सकते हैं?

गजानन इस वीडियो में कहते हैं –

“मुझ पर FIR बिना हकीकत और मेरी राय जाने बिना किसी के दबाव में दर्ज की गई है। उसका व्यवहार देखकर मुझे ठीक नहीं लगा। वह स्कूटी में झुक कर बैठा हुआ था, वह खुजली कर रहा था ग्लव्स अपने मुँह पर बार-बार ले जा रहा था। मुझे टेंशन हुई, ऐसी महामारी के समय आदमी खुद अपना हाथ चेहरे पर नहीं ले जा रहा। मैंने उससे पूछा कि कहाँ से आए हो तो उसने कहा कि नया नगर से आया हूँ। मैंने उससे कहा कि वहाँ से कैसे आ सकते हो, वहाँ इतना सीरियस मामला है कोरोना का। उसके बाद तुम बार-बार मुँह पर हाथ लगा रहे हो। मैं नहीं लूँगा…”

“…इतना कहकर मैं चल दिया तो वो पीछे से कहने लगा कि मैं मुस्लिम हूँ इसलिए नहीं ले रहे हो। जबकि मैंने मुस्लिम कहीं भी नहीं कहा। वह वीडियो बना रहा था। मैंने उसे कहा तुम्हें कुछ भी कहना है कह लो लेकिन हमें अपना ध्यान रखना जरुरी है। अगर मैं कोरोना से पॉजिटिव हो जाउँगा तो मेरे परिवार के सदस्य भी हो जाएँगे। मैंने सुरक्षा की दृष्टि से मना किया।”

इसके आगे गजानन ने कहा डिलीवरी बॉय लगातार यही दोहराता रहा कि उसके मजहब के कारण उससे सामान नहीं लिया जा रहा है जबकी उन्होंने उसके मजहब का कोई जिक्र ही नहीं किया और संक्रमण के कारण उसे लौटने को कहा। इसके बाद उसने जाकर FIR की।

गजानन चतुर्वेदी पर इकतरफा आरोपों के आधार पर कार्रवाई

सोशल मीडिया पर भी यह बात जोर पकड़ रही है कि यह मात्र मीडिया द्वारा बनाई गई एक सनसनी का ही नतीजा है और इस बारे में गजानन चतुर्वेदी का पक्ष सुने बिना ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया।

डिलीवरी बॉय बरकत उस्मान द्वारा बनाए गए इस वीडियो को कई मुख्यधारा के मीडिया संस्थानों और प्रोपेगेंडा वेबसाइट्स ने कहानी बनाकर प्रकाशित किया क्योंकि। और इसमें डिलीवरी बॉय के दूसरे समुदाय से होने को बताया गया। जिसके बाद गजानन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (धार्मिक भावना को आहत करने के उद्देश्य से दुर्भावनापूर्ण हरकत करना) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया।

ज्ञात हो कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के लोगों की कैमरे में कैद करतूत खूब वायरल हुआ। कहीं फलों में थूक लगाकर उसे सजाते हुए देखा गया, तो कहीं 500 के नोट पर थूक लगाते। ऐसे में एक कारण ये भी कि संकट की घड़ी में आमजन को चाहते न चाहते हुए संदेह करना पड़ रहा है।

महाराष्ट्र में सामने आए हैं हिन्दुओं को निशाना बनाने के मामले

उल्लेखनीय है कि हाल ही में महाराष्ट्र में एक के बाद एक ऐसे कई मामले प्रकाश में आए हैं जिनमें हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है। पालघर में संतों की मॉब लिंचिंग से लेकर सोनिया गाँधी से सवाल करने पर रिपब्लिक भारत टीवी के संस्थापक Arnab Goswami पर हुआ हमला और अब गजानन चतुर्वेदी की गिरफ्तारी ने यह संदेश दिया है कि महाराष्ट्र सरकार किसी तय एजेंडा के तहत इस प्रकार की गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है।

सोशल मीडिया पर यह भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कोरोना वायरस से निपटने में असफल रही महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार उसी पर पर्दा डालने के लिए संस्थाओं को इस प्रकार के निर्देश दे रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुख़्तार अंसारी की मौत: हार्ट अटैक के बाद अस्पताल ले जाया गया था माफिया, पूर्वांचल के कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

माफिया मुख़्तार अंसारी को बाँदा जेल में आया हार्ट अटैक। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पूर्वांचल के कई जिलों में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था।

‘कॉन्ग्रेस सरकार ने रोक दिया हिन्दुओं का दाना-पानी, मैं राशन लेकर जा रहा था’: विधायक T राजा सिंह तेलंगाना में हाउस अरेस्ट, बोले –...

बकौल राजा सिंह, कॉन्ग्रेस सरकार ने चेंगीछेरला के हिन्दुओं का खाना और राशन तक बंद कर दिया है और जब वो राशन ले कर वहाँ जाने वाले थे तो उनको हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe