Sunday, September 15, 2024
Homeदेश-समाजसंतोष जब हो गया अनाथ... तो उसे बना दिया गया अब्दुल्ला: अब सगे हिंदू...

संतोष जब हो गया अनाथ… तो उसे बना दिया गया अब्दुल्ला: अब सगे हिंदू भाइयों को गुंडों से मरवाने की चाहत

16 साल का नाबालिग संतोष घर से काम के लिए निकला तो वापस नहीं लौटा। माता-पिता का देहांत भी हो चुका था। 7-8 साल बाद खुद को अब्दुल्ला बताया। जब सगे भाइयों ने घरवापसी का प्रयास किया तो गुंडों से उन्हें मरवाना चाहा।

देश में इस्लामिक धर्मान्तरण की एक के बाद एक खबर आ रही है। अब गुजरात से भी धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। राज्य के सूरत शहर स्थित आजाद नगर का रहने वाला संतोष पंढारे धर्मान्तरण कर अब्दुल्ला बन गया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही उसके बड़े भाइयों ने उसे वापस लाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, सूरत का रहने वाला संतोष धर्मान्तरण का शिकार हो गया है। वह आजाद नगर में अपने दो बड़े भाइयों के साथ रहता था। तीनों के माता-पिता का बेचपन में देहांत हो गया था। अनाथ होने के बाद तीनों का जीवन गरीबी में कट रहा था। वर्ष 2013 में एक दिन 16 वर्षीय नाबालिग संतोष (अब अब्दुल्ला) घर से काम की तलाश में निकला तो वापस नहीं लौटा।

उसके भाइयों ने उसे काफी ढूँढा, लेकिन वो नहीं मिला। करीब 7-8 साल बीतने के बाद एक दिन वह अपने भाइयों के माोबाइल पर फोन करता है और अपने बारे में बताता है। फोन पर बात होने के बाद उसके भाइयों राजेश और दिनेश ने उसे सूरत वापस लाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो उसमें सफल नहीं हुए।

संतोष के भाई राजेश के मुताबिक, उस दौरान वो नाबालिग था, इसलिए उसे पहला-फुसला कर कुछ लोग अपने साथ ले गए और धर्मान्तरण करवा दिया। उसने ये भी बताया कि दो साल पहले उसे सूरत लाया गया था, जहाँ उसने अपने ही भाइयों को मारने के लिए गुंडे बुलाए थे। हालाँकि, एक दिन अचानक से वो गायब हो गया था।

संतोष के भाइयों के मुताबिक, उन्होंने बजरंग दल के देवी प्रसाद दुबे से मदद माँगी थी। इसके अलावा सूरत के तत्कालीन कमिश्नर सतीश शर्मा ने मामले में संज्ञान लिया था। जिसके बाद क्राइम ब्राँच की टीम उसे सूरत वापस लाई थी। फिलहाल वो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कहीं रह रहा है।

इस्लामिक धर्मान्तरण

गौरतलब है कि रविवार (27 जून 2021) को उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद पुलिस ने गुजरात की 15 साल की नाबालिग लड़की से रेप और धर्मांतरण के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

इससे पहले उत्तर प्रदेश एटीएस ने गाजियाबाद मोहम्मद उमर गौतम और मौलाना जहांगीर काजी कासमी को धर्मान्तरण के मामले में गिरफ्तार किया था। इन्होंने कबूल किया था कि आरोपितों ने अब तक 1000 से ज्यादा लोगों के धर्मान्तरण कराए हैं। दिल्ली के जामिया नगर में इस्लामिक सेंटर से ये रैकेट चला रहे थे।

इसके अलावा जम्मू कश्मीर में सिख लड़कियों के जबरन धर्मान्तरण के मामले के बाद भी उत्तर प्रदेश में भी सिख धर्मान्तरण का मामला सामने आया। इन मामलों के सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़े एक्शन लेने की बात कही थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिंदुओं की आवाज उठाने वाली नाजिया इलाही खान पर ‘झूठा’ ईशनिंदा का केस, गिरफ्तारी के बाद बात लिंचिंग तक पहुँची: जानें क्या है मामला

इस्लामी कट्टरपंथ के खिलाफ आवाज उठाने वाली नाजिया इलाही खान को 10 सितंबर को ईशनिंदा मामले में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें बेल मिल गई लेकिन इस्लामी कट्टरपंथियों की नफरत कम नहीं हुई।

जानिए कौन हैं पंडित टीका लाल टपलू, जिनके नाम पर कश्मीरी पंडितों के लिए पुनर्वास योजना शुरू करेगी BJP: यासीन मलिक के JKLF के...

जीतने के बाद भाजपा टीका लाल टपलू विस्थापित समाज पुनर्वास योजना (TLTVSPY) शुरू करेगी और कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास करेगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -