Thursday, March 6, 2025
Homeदेश-समाजनशे में टल्ली होकर चला रही थी गाड़ी, कार को मारी टक्कर फिर बीच...

नशे में टल्ली होकर चला रही थी गाड़ी, कार को मारी टक्कर फिर बीच सड़क पुलिस से गाली-गलौच: वडोदरा की महिला का Video वायरल

वायरल वीडियो में महिला को पुलिसकर्मी से भिड़ते देखा जा सकता है। इस दौरान वह एक पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौच करती भी नजर आ रही है।

गुजरात के वडोदरा से शराब के नशे में चूर एक महिला के हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सामने आया। महिला शराब पीकर कार चला रही थी। उसने एक वाहन को टक्कर मार दी। रोकने पर महिला ने पुलिसकर्मियों से बदतमीजी और गाली-गलौच की। साथ ही एक होमगार्ड पर हमला कर दिया। आरोपित महिला की पहचान मोना हिंगू के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना रविवार (27 अगस्त, 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला वडोदरा के गोत्री थाना क्षेत्र के वासना रोड इलाके का है। रविवार तड़के मोना हिंगू नामक महिला नशे में धुत होकर कार चला रही थी। इसी दौरान उसने एक अन्य कार को टक्कर को मार दी। इसके बाद वह कार मालिक से बहस करने लगी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और उसने हिंगू से वाहन से बाहर आने के लिए कहा। लेकिन उसने पुलिस की बात सुनने के बजाए गाली-गलौच शुरू कर दी।

आरोप है कि मोना हिंगू यहीं नहीं रुकी। कार से बाहर आने के बाद भी उसने हंगामा किया। उसकी हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उसे महिला पुलिसकर्मी से भिड़ते देखा जा सकता है। इस दौरान वह एक पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौच करती भी नजर आ रही है। देश गुजरात ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि महिला ने एक पुलिस अधिकारी को अपने साथ संबंध बनाने की चुनौती दी। साथ ही हंगामे के बीच उसने एक होमगार्ड को थप्पड़ भी जड़ दिया।

इसके बाद महिला ने भागने की भी कोशिश की। लेकिन उसे गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। पूछताछ में सामने आया है कि मोना हिंगू नेल आर्टिस्ट है। वह वासना के भायली रोड इलाके में आयोजित एक शराब पार्टी में गई थी। पार्टी के बाद वह अपने घर जा रही थी। इसी दौरान यह पूरा घटनाक्रम हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने, हंगामा करने और पुलिसकर्मी से बदतमीजी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस गाँव के लिए बेटी हैं माँ गंगा, अब वहीं पहुँचे PM मोदी: उत्तराखंड का 3 साल में 13वाँ दौरा, पूजा-अर्चना के बाद बोले-...

पीएम मोदी उत्तराखंड के उत्तरकाशी पहुँचे हैं। उत्तरकाशी में पीएम मोदी का यह दौरा मुखवा गाँव में हो रहा है, यह माँ गंगा का शीतकालीन निवास है।

बेंगलुरु में ओड़िया साइनबोर्ड देख भड़का कन्नड़ गुंडा, धमकी से डर कर रेस्टोरेंट मालिक ने बोर्ड उतारा: वायरल वीडियो देख लोग पूछ रहे सवाल

रेस्टोरेंट में काम करने वाला कर्मचारी कन्नड़ भाषी व्यक्ति से कन्नड़ में बात कर रहा था, लेकिन फिर भी उस व्यक्ति का गुस्सा इसलिए बढ़ता गया क्योंकि रेस्टोरेंट पर ओड़िया में साइनबोर्ड लगा था।
- विज्ञापन -