Wednesday, September 18, 2024
Homeदेश-समाजराजेश यादव बन अब्दुल मोमिन ने फँसाया, भगाकर ले गया मुंबई; जबरन कबूल करवाया...

राजेश यादव बन अब्दुल मोमिन ने फँसाया, भगाकर ले गया मुंबई; जबरन कबूल करवाया इस्लाम: 3 निकाह पहले ही कर चुका था

पीड़ित नाबालिग करीब 4 साल पहले 2018 में अपने घर से लापता हो गई थी। इस मामले में उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से लव जिहाद की घटना सामने आई है। यहाँ के मौदहा कस्बे की रहने वाली युवती को करीब 4 साल पहले राजेश यादव बनकर अब्दुल मोबिन ने अपने जाल में फँसाया। फिर उसे अपने साथ भगा ले गया। बाद में जबरन धर्मान्तरण करवाकर उससे निकाह किया। मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धर्मान्तरण कानून समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

घटना का खुलासा मंगलवार (23 नवंबर 2021) को उस वक्त हुआ जब बजरंग दल के नेता आशीष सिंह के साथ पीड़िता के परिजन जिले के पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुँचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि आरोपित ने 4 साल पहले फोन के जरिए उससे दोस्ती की थी। उस दौरान उसने खुद को राजेश यादव बताया। लड़की को लगा कि वो भी हिंदू ही है और इसी झाँसे में आकर वो आरोपित के साथ रिश्ते में आगे बढ़ती गई।

आरोपित को जब लगा कि लड़की उसके जाल में फँस गई है तो उसे शादी का झाँसा देकर घर से भगा ले गया। पहले उसे बलरामपुर ले गया। फिर मुंबई लेकर गया जहाँ युवती से जबरन इस्लाम कबूल करवाकर निकाह किया गया। निकाह के बाद युवती का नाम बदलकर आयशा मोबिन कर दिया गया। वह उसके साथ मारपीट भी करता था। समय बीता और आरोपित से युवती को एक बच्चा भी हुआ। फिर एक दिन अचानक उसे पता चला कि अब्दुल मोबिन पहले से शादीशुदा है। वह पहले भी तीन लड़कियों से भी निकाह कर चुका था।

बाद में किसी तरह से उसके चंगुल से बचकर भागी पीड़िता अपने मायके पहुँची। एसपी के आदेश पर मोदहा पुलिस स्टेशन में आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 376, 461 और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित नाबालिग करीब 4 साल पहले 2018 में अपने घर से लापता हो गई थी। इस मामले में उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस उसे तलाश नहीं कर पाई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिरोइन को अगवा कर कार में 2 घंटे दरिंदगी, ब्लैकमेल करने को बनाई Video… यौन शोषण के जिस केस के बाद बनी हेमा कमिटी,...

यौन शोषण के जिस मामले के बाद जस्टिस हेमा कमेटी का गठन किया गया था, उस घटना के मुख्य आरोपित एक्टर सुनील एनएस उर्फ पल्सर सुनी को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है।

पेजर ब्लास्ट से 500+ की गई आँख, फिर भी क्यों इस्तेमाल करता है हिजबुल्लाह, हमास के आतंकी ऐसे हमलों से कितने महफूज: जानिए सब...

हिजबुल्लाह द्वारा पेजर का इस्तेमाल किए जाने के पीछे कारण है कि इसमें भेजे जाने वाले संदेश और उसे भेजने वाले को ट्रैक नहीं किया जा सकता।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -