उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से लव जिहाद की घटना सामने आई है। यहाँ के मौदहा कस्बे की रहने वाली युवती को करीब 4 साल पहले राजेश यादव बनकर अब्दुल मोबिन ने अपने जाल में फँसाया। फिर उसे अपने साथ भगा ले गया। बाद में जबरन धर्मान्तरण करवाकर उससे निकाह किया। मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धर्मान्तरण कानून समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
घटना का खुलासा मंगलवार (23 नवंबर 2021) को उस वक्त हुआ जब बजरंग दल के नेता आशीष सिंह के साथ पीड़िता के परिजन जिले के पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुँचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि आरोपित ने 4 साल पहले फोन के जरिए उससे दोस्ती की थी। उस दौरान उसने खुद को राजेश यादव बताया। लड़की को लगा कि वो भी हिंदू ही है और इसी झाँसे में आकर वो आरोपित के साथ रिश्ते में आगे बढ़ती गई।
थाना मौदहा अंतर्गत एक महिला द्वारा धर्म छुपाकर शादी करने के संबंध में तहरीर दी गई है, मुकद्दमा पंजीकृत कर प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर @KamleshDixitIPS द्वारा दी गई बाइट- pic.twitter.com/xHhDOQtEeK
— HAMIRPUR POLICE (@hamirpurpolice) November 30, 2021
आरोपित को जब लगा कि लड़की उसके जाल में फँस गई है तो उसे शादी का झाँसा देकर घर से भगा ले गया। पहले उसे बलरामपुर ले गया। फिर मुंबई लेकर गया जहाँ युवती से जबरन इस्लाम कबूल करवाकर निकाह किया गया। निकाह के बाद युवती का नाम बदलकर आयशा मोबिन कर दिया गया। वह उसके साथ मारपीट भी करता था। समय बीता और आरोपित से युवती को एक बच्चा भी हुआ। फिर एक दिन अचानक उसे पता चला कि अब्दुल मोबिन पहले से शादीशुदा है। वह पहले भी तीन लड़कियों से भी निकाह कर चुका था।
बाद में किसी तरह से उसके चंगुल से बचकर भागी पीड़िता अपने मायके पहुँची। एसपी के आदेश पर मोदहा पुलिस स्टेशन में आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 376, 461 और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित नाबालिग करीब 4 साल पहले 2018 में अपने घर से लापता हो गई थी। इस मामले में उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस उसे तलाश नहीं कर पाई थी।