उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर के खौफ से अब तक सैकड़ों अपराधी अपराध से तौबा कर पुलिस के समक्ष आत्मससमर्पण कर चुके हैं। मेरठ, बागपत के बाद सोमवार (अक्टूबर 25, 2021) को मुजफ्फरनगर में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपराध से तौबा कर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। हिस्ट्रीशीटर हाथ जोड़कर थाने पहुँचा और भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई। कोतवाली में जाते हुए उसका वीडियो भी सामने आया है।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई से डर कर खालापार निवासी गैंगस्टर बशीरुद्दीन ने शहर कोतवाली पहुँच कर सरेंडर कर दिया। उस पर चोरी और चोरी का माल ठिकाने लगाने के कई मुकदमे दर्ज हैं।
“गैंगस्टर के अभियोग में वांछित अभियुक्त ने थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण”
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) October 26, 2021
जनपद मुजफ्फरनगर
01 शातिर अभियुक्त द्वारा कार्यवाही के डर से थाना कोतवाली नगर पहुंचकर आत्मसमर्पण किया गया। अभियुक्त थाना कोतवाली नगर से गैंगस्टर के अभियोग में वांछित अपराधी है। pic.twitter.com/v58dVIszG8
मुजफ्फरनगर पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “गैंगस्टर के अभियोग में वांछित अभियुक्त ने थाने पहुँच कर किया आत्मसमर्पण। शातिर अभियुक्त द्वारा कार्यवाही के डर से थाना कोतवाली नगर पहुँच कर आत्मसमर्पण किया गया। अभियुक्त थाना कोतवाली नगर से गैंगस्टर के अभियोग में वांछित अपराधी है।”
मुज़फ़्फ़रनगर के कुख्यात बशीरूद्दीन को देख बाहुबली भी हाथ जोड़ लेते थे, पर पुलिस के ख़ौफ़ से भागे बशीरुद्दीन ने खुद हाथ जोड़े थाने पहुँच सरेंडर कर दिया, ये है नया यूपी !! pic.twitter.com/DXkWSVcyd2
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) October 26, 2021
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने इसका वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “मुजफ्फरनगर के कुख्यात बशीरूद्दीन को देख बाहुबली भी हाथ जोड़ लेते थे, पर पुलिस के ख़ौफ़ से भागे बशीरुद्दीन ने खुद हाथ जोड़े थाने पहुँच सरेंडर कर दिया, ये है नया यूपी।”
मुठभेड़ में मारे जाने के डर से किया सरेंडर
बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। ऐसे में पुलिस की गोली से बचने के लिए बशीरुद्दीन ने सरेंडर करना ही सही समझा। पुलिस कार्रवाई के डर ने उसे सरेंडर करने के लिए मजबूर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस से डर कर 5 अपराधियों ने सरेंडर कर दिया था। यह सभी आरोपित हत्या का प्रयास और लूट सहित कई संगीन मामलों में फरार चल रहे थे। लंबे समय से फरार चल रहे इन अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया था। इन अपराधियों पर बलवा, हत्या का प्रयास व लूट सहित कई मामले दर्ज थे। गैंगस्टर एक्ट लगाने के बाद इन अपराधियों को योगी की पुलिस से जान का खतरा सताने लगा था। पुलिस एनकाउंटर में जान जाने के डर से पाँचों अपराधियों ने शामली पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया।
कैराना कोतवाली के एसएचओ प्रेमवीर राणा ने कहा कि आरोपित हाथ उठाकर थाने आए थे। पुलिस के सामने आने से पहले अपराधियों ने कहा कि वे सभी आपराधिक गतिविधियों को छोड़ना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।