Wednesday, March 19, 2025
Homeदेश-समाजपुलिस ने रोका तो गोतस्कर बरसाने लगे गोलियाँ; छाती में गोली लगी पर बुलेटप्रूफ...

पुलिस ने रोका तो गोतस्कर बरसाने लगे गोलियाँ; छाती में गोली लगी पर बुलेटप्रूफ जैकेट से बची SHO की जान, राजस्थान में महमूद और इदरीस गिरफ्तार

इमरान और महमूद गोतस्करों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनके पास से काटने के लिए ले जाए जा रहे 3 गोवंश बरामद किए गए हैं। महमूद पर दर्ज 19 मुकदमों में अधिकांश गोतस्करी के हैं। दोनों आरोपितों के पास से 3 देसी कट्टे, 6 जिंदा कारतूस और 3 खाली कारतूस बरामद हुए हैं। अस्पताल में इन दोनों ने भविष्य में कभी गोहत्या न करने का वादा किया है।

राजस्थान के डीग जिले में रविवार (2 जून 2024) को पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने इदरीस और महमूद के पैरों में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में थाना प्रभारी के सीने में गोली लगी है। हालाँकि, बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से उनकी जान बच गई। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुल 3 गोवंशों को मुक्त भी करवाया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना डीग जिले के थानाक्षेत्र कामां की है। यहाँ रविवार को पुलिस टीम गश्त कर रही थी। तभी SHO मनीष शर्मा को अपने क्षेत्र में गोतस्करों के मौजूदगी की सूचना मिली। पुलिस को पता चला कि 2 गोतस्कर 3 गोवंश लेकर चनिया खुर्द के जंगल वाली राह पर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को घेर लिया और उन्हें खुद को पुलिस के हवाले करने के लिए कहा।

सरेंडर करने के बजाय दोनों आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। एक गोली SHO के सीने में लगी। बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण थानेदार की जान बच गई। आखिरकार पुलिस को अपने आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी। जवाबी कार्रवाई में महमूद और इदरीस घायल हो गए। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। महमूद इलाके में भोला नाम से कुख्यात है और उस पर 19 मुकदमे दर्ज हैं।

दोनों गोतस्करों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनके पास से काटने के लिए ले जाए जा रहे 3 गोवंश बरामद किए गए हैं। महमूद पर दर्ज 19 मुकदमों में अधिकांश गोतस्करी के हैं। दोनों आरोपितों के पास से 3 देसी कट्टे, 6 जिंदा कारतूस और 3 खाली कारतूस बरामद हुए हैं। अस्पताल में इन दोनों ने भविष्य में कभी गोहत्या न करने का वादा किया है।


Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रमजान के बाद अवैध मस्जिद और नमाज पढ़ने वाला हॉल ढाह दो: बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा – ‘कानून का उल्लंघन करती भीड़ का...

महाराष्ट्र की बॉम्बे हाईकोर्ट ने निर्देश के बाद भी एक अवैध मस्जिद को नहीं गिराने पर ठाणे नगर निगम को कड़ी फटकार लगाई है।

जिस गड्ढे में लगना था आक्रांता सालार मसूद के ‘नेजा मेले’ का झंडा, वहाँ UP पुलिस ने भर दी सीमेंट: ASP श्रीश चंद्र बोले-...

ASP श्रीश चन्द्र दीक्षित ने कहा था कि सलार मसूद ने सोमनाथ को लूटा था, पूरा देश यह जानता था। किसी लुटेरे की याद में यहाँ कोई मेले का आयोजन नहीं होगा।
- विज्ञापन -