घाटी में सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। इसी बीच आतंकवादियों ने कश्मीर के एक हिंदू सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया कि जब सरपंच अपने बागान में गए हुए थे। मृतक सरपंच की पहचान अजय पंडिता के रूप में हुई है।
Ajay Pandita, Sarpanch from Anantnag, was killed today by terrorists. The killings and subjugation of Kashmiri Pandits has not stopped in Kashmir.
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) June 8, 2020
Many a time terrorists have threatened to “cleanse” the Valley. This is that cleansing. And it continues. pic.twitter.com/q3pHbK9iw1
जानकारी के मुताबिक घटना जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के लोकभवन लरकीपोरा की है। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार (08 जून, 2020) की शाम करीब 6 बजे कुछ आतंकवादियों ने 40 वर्षीय सरपंच अजय पंडिता उर्फ भारती को गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर आतंकवादी मौके से फरार हो गए।
आस-पास के लोगों ने पंडिता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक अजय पंडिता कॉन्ग्रेस से जुड़े हुये थे और लुकबावन इलाके के सरपंच थे। सरपंच की हत्या की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
जम्मू-कश्मीर कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष जीए मीर ने बताया कि सरपंच पिछले 2 महीनों से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने इस बारे में अधिकारियों को भी सूचित किया था। मीर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें सर्वसम्मति से सरपंच चुना था।
Ajay Pandita, Sarpanch from Anantnag, was killed today by terrorists. The killings and subjugation of Kashmiri Pandits has not stopped in Kashmir.
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) June 8, 2020
Many a time terrorists have threatened to “cleanse” the Valley. This is that cleansing. And it continues. pic.twitter.com/q3pHbK9iw1
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियाँ जिले में सिर्फ 24 घंटे के भीतर भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ ऐक्शन लेते हुए 9 आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले रविवार (07 जून, 2020) को शोपियाँ के ही रेबन गाँव में 5 आतंकवादियों को ढेर किया गया था और आज 4 आतंकियों को पिंजूरा में मारा गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, पुलिस को कुछ वक्त पहले पिंजूरा में आतंकियों की मूवमेंट की खबर मिली थी। इस सूचना पर शनिवार (06 जून, 2020) शाम से ही यहाँ बड़े पैमाने पर सेना के जवान, CRPF और SOG तलाशी अभियान चला रहे थे।
ऐसे में सोमवार (जून 8, 2020) को आतंकियों ने घेराबंदी के बीच जंगली इलाके में भागने का प्रयास किया। लेकिन जवानों ने उन्हें ललकारा और आतंकियों ने सुरक्षाबल पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने भी फायरिंग की। करीब 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद 4 आतंकी मौके पर मार गिराए गए।