Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजजिसने 16000 मरीजों का दिल किया ठीक, 41 साल की उम्र में उनका खुद...

जिसने 16000 मरीजों का दिल किया ठीक, 41 साल की उम्र में उनका खुद का दिल हुआ फेल: कॉर्डियोलॉजिस्ट गौरव गाँधी की हार्ट अटैक से मौत

गौरव गाँधी ने एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई जामनगर से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने डीएम कॉर्डियोलॉजी की पढ़ाई अहमदाबाद से पूरी की थी। गौरव जामनगर में हार्ट के मरीजों का इलाज करते थे। वह हार्ट अटैक के मामलों में कमी लाने के लिए लोगों को भी जागरूक करते थे

डॉक्टर गौरव गाँधी 41 साल के थे। पूरी तरह स्वस्थ थे। अपने करियर में 16 हजार से अधिक मरीजों की हार्ट सर्जरी कर चुके थे। लेकिन मंगलवार (6 जून 2023) की सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनकी खुद की मौत हो गई। उनकी इस मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर गाँधी गुजरात के जामनगर के जीजी अस्पताल के मेडिसिन विभाग में काम करते थे। पूरे सौराष्ट्र में उनकी सबसे अच्छे और सबसे कम उम्र के हृदय रोग विशेषज्ञ के तौर गिनती होती थी। जामनगर के एमपी शाह मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. नंदिनी देसाई ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “मंगलवार सुबह 4 बजे गाँधी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहाँ वह अपने दिल के मरीजों का इलाज करते थे। वहाँ उनका कार्डियोग्राम (एक ऐसा यंत्र है, जिससे दिल की धड़कन मापी जाती है) किया गया। फिर चेक किया गया कि कहीं उन्हें एसिडिटी तो नहीं हुई है। इसके बाद उन्हें बेहतर महसूस हुआ और वह अपने घर वापस चले गए।”

लेकिन घर पहुँचने के दो घंटे बाद डॉक्टर गाँधी बाथरूम के पास गिर गए। फिर उन्हें जीजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया। लेकिन अस्पताल ले जाने के 45 मिनट के भीतर उनकी मृत्यु हो गई। डॉ. देसाई ने बताया कि प्राथमिक जाँच में गाँधी को कार्डियक अरेस्ट आने की बात सामने आई है।

इससे पहले सामान्य दिनों की तरह ही सोमवार (5 जून 2023) की रात कुछ मरीजों को देखने के बाद डॉक्टर गाँधी अस्पताल से पैलेस रोड स्थित अपने घर पर आए थे। रोज की तरह उन्होंने रात में डिनर किया और थोड़ी देर बाद सोने चले गए। उनके परिवार ने बताया कि उन्हें गौरव के व्यवहार में कोई बदलाव महसूस नहीं हुआ और न ही उन्होंने उस रात कोई भी समस्या होने की बात कही। उनका स्वास्थ्य भी ठीक था।

16000 से अधिक हार्ट सर्जरी की

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव गाँधी ने एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई जामनगर से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने डीएम कॉर्डियोलॉजी की पढ़ाई अहमदाबाद से पूरी की थी। गौरव जामनगर में हार्ट के मरीजों का इलाज करते थे। वह हार्ट अटैक के मामलों में कमी लाने के लिए लोगों को भी जागरूक करते थे। डॉ. गाँधी ने अपने मेडिकल करियर में 16000 से अधिक हार्ट सर्जरी की थी।

गाँधी के परिवार में उनकी पत्नी देवांशी (दाँतों की डॉक्टर), दो बच्चे और माता-पिता हैं। उन्हें इस साल गणतंत्र दिवस पर चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी सेवा और रिसर्च के लिए सम्मानित किया गया था। बता दें कि इससे पहले 3 मार्च 2023 को जामनगर में गुजरात के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मिलन चग के भाई और त्वचा विशेषज्ञ डॉ. संजीव चग की मॉर्निंग वॉक के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। वह सेंट एन्स स्कूल के सामने बैंक रोड पर चलते हुए अचानक गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -