शाहीन बाग में दिनदहाड़े गोली चलाने वाले कपिल ने यूपी विधानसभा चुनावों में मायावती की पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया था। इस बात का खुलासा सुरक्षा ऐंजेसियों ने युवक की फेसबुक प्रोफाइल से स्क्रीन शॉट्स लेकर किया है।
आरोपित युवक की फेसबुक प्रोफाइल से पता चला कि युवक ने यूपी के 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया था। उसने प्रचार के साथ-साथ फेसबुक पर मायावती की तारीफ में फोटो के साथ कई सारे पोस्ट भी किए थे। एक फेसबुक पोस्ट में युवक ने ‘जय भीम’ का नारा देते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती का फोटो भी पोस्ट किया था, जिसमें सीपी सिंह नाम के व्यक्ति को टैग किया गया था। वहीं दूसरी पोस्ट में मायावती की एक रैली के फोटो पोस्ट किया गया था तो एक तीसरी फेसबुक पोस्ट में मायावती को सबसे अधिक सीटें दिखाने वाले एग्जिट पोल की तस्वीर को पोस्ट किया गया था।
This ‘shooter gunman’ is a @Mayawati fan who campaigned for the BSP @BDUTT, clearly, women don’t scare him. I mean he campaigned for Mayawati! https://t.co/bmU9s03JFF
— Shefali Vaidya (@ShefVaidya) February 2, 2020
फेसबुक पोस्ट को देखकर साफ़ प्रतीत होता है कि कपिल मायावती का बड़ा प्रशंसक है, जिसने मायावती के समर्थन में यूपी के विधानसभा चुनावों में जमकर प्रचार किया था। हालाँकि पेंच यह भी है कि जून 2017 से ही आरोपित युवक कपिल का फेसबुक अकाउंट बंद है। अब इसे लेकर पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है और पुलिस को उम्मीद है कि युवक से कुछ और अहम जानकारियाँ मिल सकती हैं।
दरअसल पिछले 51 दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के ख़िलाफ़ चल रहे विरोध-प्रदर्शन की आड़ में उपद्रव के बीच बीते शुक्रवार को एक युवक ने अचानक से पहुँचकर दो राउँड गोली चला दी थी, जिसके बाद वहाँ सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के दौरान युवक ने ‘जय श्री राम’ के भी नार लगाए थे। इस दौरान युवक ने कहा था कि महीनों से लोग बिना इजाजत के रोड को जाम कर धरने पर बैठे हैं, जिससे आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Delhi: The man, who had fired bullets in Shaheen Bagh area, has been taken by police into their custody. More details awaited. https://t.co/MmCwK1l58m pic.twitter.com/cDmaDrIXa6
— ANI (@ANI) February 1, 2020
दरअसल नोएडा क्षेत्र के दल्लूपुरा का रहने वाला युवक कपिल ने देशी पिस्तौल से दो राउँड फायर किए थे, जिसे पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मौके से दो कारतूस के खाली खोके भी बरामद किए थे। वहीं इस घटना को लेकर खुफिया एजेंसियाँ भी सतर्क हो गई हैं। इसके बाद से दिल्ली पुलिस लगातार आरोपित युवक से पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि देश में CAA के नाम पर विरोध-प्रदर्शन की आड़ में हो रहे उपद्रव और उसके बीच हो रही बयानबाजी से आहत होकर बीते दिनों एक नाबालिग युवक ने भी जामिया इलाके में गोली चला दी थी।
वहीं 51 दिनों से धरने के चलते बंद रोड से परेशान लोगों ने रविवार को सड़क खुलवाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग करके लोगों की भीड़ को शाहीन बाग धरने की ओर जाने से रोक दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा।
शाहीन बाग़ में कपिल ने की हवाई फायरिंग: फिर से ‘हिन्दू आतंक’ की रोटी सेंकने में जुटे वामपंथी
जहाँ जाना है जाओ, लेकिन सड़क खाली करो: शाहीन बाग में CAA-विरोधियों के खिलाफ प्रदर्शन
मेरठ से लापता किशोरी शाहीन बाग में मिली, शहजाद पर अगवा करने और धर्म परिवर्तन की कोशिश का आरोप