Tuesday, October 8, 2024
Homeदेश-समाजलखीमपुर खीरी हिंसा: ड्राइवर समेत 4 लोगों की हत्या करने वाले 6 संदिग्धों की...

लखीमपुर खीरी हिंसा: ड्राइवर समेत 4 लोगों की हत्या करने वाले 6 संदिग्धों की हुई पहचान, SIT ने जारी की तस्वीर

उत्तर प्रदेश पुलिस ने हत्या आरोपितों की तस्वीरें जारी की। इनके बारे में जानकारी देने वालों को अवॉर्ड भी दिया जाएगा। जानकारी देने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा।

लखीमपुर खीरी हिंसा में 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में शामिल 6 आरोपितों की पहचान कर ली गई है। इस घटना की जाँच के लिए गठित की गई एसआईटी ने की टीम ने संदिग्धों की तस्वीरें भी जारी की हैं। मामले की जाँच कर रही कमिटी 25 अक्टूबर को अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी और उसे 26 अक्टूबर को इसे सुप्रीम कोर्ट में सौंपेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस ये हत्याएँ करने वाले आरोपितों की तस्वीरें जारी कर इनके बारे में जानकारी देने वालों को अवॉर्ड भी देगी। जाँच एजेंसी ने आरोपितों की जानकारी देने वाले की जानकारी देने की अपील की थी। पुलिस ने कहा है कि जानकारी देने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा।

गौरतलब है कि बीते 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में थार जीप से कुचल कर 4 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद गुस्साए किसानों ने पीट-पीट कर चार लोगों की हत्या कर दी थी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विशेष जाँच दल (एसआईटी) ने शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जो 3 अक्टूबर को किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाली एसयूवी में सवार थे। इसमें एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी।

एसआईटी ने गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा और धर्मेंद्र के रूप में की है। सभी लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। इसके साथ ही किसानों और पत्रकार की हत्या के मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 13 हो गई।

एसआईटी के एक अधिकारी ने कहा, “हमने किसानों और एक पत्रकार की हत्या में शामिल पाए गए सभी आरोपितों को लगभग गिरफ्तार कर लिया है। अगर कोई और नया नाम सामने आता है तो हम उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। हम आरोपितों के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी एकत्र कर रहे हैं।” जाँच एजेंसी ने तीनों को स्थानीय अदालत में पेश किया, जहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “गिरफ्तार व्यक्ति एक स्कॉर्पियो की पिछली सीट पर थे। घटना में शामिल अन्य दो गाड़ियाँ महिंद्रा थार थी, जो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा से संबंधित है। उनके ही बेटे आशीष मिश्रा इस मामले में मुख्य आरोपित हैं।”

इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश के भतीजे अंकित दास की एक फॉर्च्यूनर है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार कहा गया है कि एसआईटी को शिशु पाल से पूछताछ के दौरान त्रिवेदी, राणा और धर्मेंद्र की संलिप्तता के बारे में पता चला था, जिन्होंने कथित तौर पर स्कॉर्पियो चलाई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

फूट गया ‘इंडिया आउट’ का बुलबुला, भारतीयों से राष्ट्रपति मुइज्जू ने लगाई मालदीव आने की गुहार: PM मोदी ने ₹3300 करोड़ का दिया ‘सहारा’

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की भारत यात्रा के बाद मोदी सरकार ने मालदीव को 400 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।

‘मेहदी फाउंडेशन’ से जुड़ा है UP का परवेज अहमद, पाकिस्तानी मुस्लिमों को ‘हिंदू पहचान’ देकर भारत में बसाता है: खुद की बीवी भी सीमा...

पुलिस ये छानबीन कर रही है कि पाकिस्तानी परिवारों का कोई आपराधिक बैकग्राउंड है या नहीं। अगर नहीं, तो फिर उन्हें वापस उनके मुल्क भेजने की प्रक्रिया की जाएगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -