कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए जारी लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी, Lockdown3 17 मई तक रहेगा। देशभर को तीन हिस्सों में बॉंटा जा रहा है। ग्रीन जोन में कई ढील मिलेंगी। साथ ही दूसरे राज्यों में फॅंसे लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएँगी।
इस बाबत केंद्रीय गृहमंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है। स्पेशल ट्रेनों को छोड़कर सार्वजनिक परिवहन जैसे रेलवे और विमान सेवाएँ पूरी तरह से स्थगित रहेंगी।
In red zones, outside containment zones, certain activities are prohibited in addition to those prohibited throughout India. These are: plying of cycle rickshaws&auto rickshaws; taxis&cab aggregators; intra-district&inter-district plying of buses&barber shops,spas&saloons: MHA https://t.co/LCSEKe416U
— ANI (@ANI) May 1, 2020
इस बार लॉकडाउन में छूट के तहत ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स को भी छूट का ऐलान किया गया है। वहीं रेड जोन और कंटेनमेंट जोन के बाहर देश भर में अभी भी साइकिल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, कैब और जिले के अंदर या बाहर बसों की आवा जाही, नाई की दुकान, स्पॉ और सैलून पर प्रतिबंध रहेगा।
ग्रीन जोन में गृह मंत्रालय द्वारा दी गई छूट जारी रहेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में रेड जोन के तहत 130 जिले, ऑरेंज जोन के तहत 284 जिले और ग्रीन जोन के तहत 319 जिलों को रखा गया है। हर सप्ताह इसका आकलन किया जाएगा और संक्रमित मामलों के अनुसार जोन में बदलाव होगा।
आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत एक आदेश जारी करते हुए लॉकडाउन की अवधि को 4 मई से दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। वहीं गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक देश के अलग-अलग हिस्सों में फँसे प्रवासी मजदूर, श्रद्धालु, पर्यटक, विद्यार्थी और अन्य लोगों को रेल मंत्रालय द्वारा द्वारा चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों से दूसरे स्थानों पर जाने की छूट होगी।
साथ ही इनके जाने के हेतु राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ समन्वय बनाने के लिए रेल मंत्रालय नोडल ऑफिसरों को जिम्मेदारी सौंपेगा। जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेल मंत्रालय टिकटों की बिक्री, सोशल डिस्टेंसिंग, रेलवे स्टेशनों, प्लेटफार्म और रेल के अंदर सुरक्षा मानकों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा।
गौरतलब है कि कोरोना की रोकथाम के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित था, लेकिन लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि को तीसरी बार बढ़ा दिया है।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना से अब तक 1153 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 35 हजार को पार कर चुकी है। राहत की बात यह है कि अब तक संक्रमित लोगों में से 9064 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।