महाराष्ट्र के सोलापुर से 17 प्रवासियों को झारखंड लेकर जाने के लिए निकली बस आज (मई 19, 2020) सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 15 प्रवासी घायल हो गए जबकि बस ड्राइवर समेत 4 लोगों की मृत्यु हो गई। महाराष्ट्र पुलिस ने स्वयं इस घटना की पुष्टि की।
#BreakingNews #BusAccident
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) May 19, 2020
महाराष्ट्रः सोलापुर से झारखंड की ओर जा रही स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस का यावतमाल में ऐक्सिडेंट हो गया। हादसे में बस ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए। (रिपोर्ट- अविनाश पांडेय)https://t.co/2CyXip5SwZ#CoronavirusOutbreak #Lockdown4 pic.twitter.com/0cza7ILuvD
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक,आरणी तहसील में डंपर और राज्य परिवहन की बस में बहुत तेज भिड़ंत हुई। हादसा कितना भीषण था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
Maharashtra: 4 migrant workers killed, 15 injured after a bus they were travelling in crashed into a truck, in Yavatmal, early morning today. The bus was travelling from Solapur to Jharkhand. pic.twitter.com/kEURdmqTOx
— ANI (@ANI) May 19, 2020
हादसे के समय बस में 17 लोग सवार थे और ये बस, प्रवासी मजदूरों को लेकर महाराष्ट्र के सोलापुर से झारखंड जा रही थी। मगर, इसी बीच बस ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ है। बता दें कि घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराकर उनका इलाज करवाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संकट में सबसे ज्यादा दिक्कतें प्रवासी मजदूरों को आ रही हैं। ऐसे में लॉकडाउन होने के बावजूद भी वे पैदल अपने घर जाने की जद्दोजहद में मजबूर हैं और इसी कारण वे दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहे हैं।
महाराष्ट्र के सोलापुर से पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी मजदूरों की मौत की खबर आई थी। उस समय मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाइवे पर पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया था। इसमें 6 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
इस तरह की एक और भयावह घटना मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुई। यहाँ 14 मई की सुबह 3 बजे एक ट्रक हादसे में 50 प्रवासी मजदूर घायल हो गए और 8 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूर कंटेनर में सवार होकर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। यह कंटेनर गुना कैंट थाना के समीप विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गया। दुर्घटना में घायल हुए लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।