कोरोना लॉकडाउन के चलते उत्तरप्रदेश से अहमदाबाद आए प्रवासी मजदूरों को श्रमिक एक्सप्रेस से उनके घर भेजने का इंतजाम किया जा रहा है। वहीं शुक्रवार (15.5 20) को एक प्रवासी मजदूर कृष्णावती की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। जिसमें वो श्रमिक एक्सप्रेस पर सवार होने से पहले गुजरात की भूमि को नमन कर रही थी।
गाड़ियों की सुविधा के साथ अपने घर वापस जाने पर कृष्णावती ने देशगुजरात चैनल से बातचीत में कहा, “मैं अहमदाबाद में लॉकडाउन के कारण फँस गई थी। मैं उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाली हूँ। पीएम मोदी को धन्यवाद! आज उन्हीं की वजह से हम अपने घरों में वापस जा पा रहे हैं। हमें सरकार से सभी सुविधाएँ मिली हैं। इसके साथ हम एक विशेष बस के माध्यम से स्टेशन पहुँचे हैं और अब ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “गुजरात ने हमें सब कुछ दिया है, हम लौटेंगे।” वीडियो में 2:25 पर, कृष्णावती और एक अन्य प्रवासी श्रमिक को गुजरात की भूमि पर झुककर नमन करते हुए देखा जा सकता है जो उनकी आजीविका का स्रोत रहा है।
उल्लेखनीय है कि, भारतीय रेलवे ने गुरुवार को पूरे देश में 145 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने खुलासा किया था कि प्रवासियों को उनके मूल स्थानों पर वापस भेजने के इस मिशन में, भारतीय रेलवे ने गुरुवार को करीब 2.10 लाख प्रवासी मजदूरों को उनके घरों में वापस जाने में मदद की थी।