Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजभगवा वस्त्र, बसहा बैल, हिन्दू नाम... साधु बन बिहार की गली-गली में क्यों भीख...

भगवा वस्त्र, बसहा बैल, हिन्दू नाम… साधु बन बिहार की गली-गली में क्यों भीख माँग रहे मुस्लिम? हाजीपुर से 6, मुंगेर से 3 पकड़े गए

अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि ये सचमुच भिक्षा माँगने के लिए ही छद्म हिन्दू बने थे, या फिर ये किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है।

बिहार के हाजीपुर और मुंगेर में दो अलग-अलग घटनाओं में 9 मुस्लिम युवकों को साधु के वेश में पकड़ा गया है। उनके आतंकी तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। सबसे पहले बात करते हैं हाजीपुर की। यहाँ के एक मंदिर के बाहर ‘बजरंग दल’ ने सोमवार (25 जुलाई, 2022) को 6 ऐसे मुस्लिम युवकों को पकड़ा, जो हिन्दू साधु की वेशभूषा में भिक्षा ले रहे थे। उनके शरीर पर भगवा वस्त्र भी देखे जा सकते हैं। पुलिस ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है।

अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि ये सचमुच भिक्षा माँगने के लिए ही छद्म हिन्दू बने थे, या फिर ये किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है। इन सभी को कदमघाट इलाके से पकड़ा गया। पूछताछ से पता चला है कि सभी 6 मुस्लिम युवक उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं। फ़िलहाल उन्हें कड़ी निगरानी के अंतर्गत रखा गया है। इन्होंने अपने साथ एक बसहा भी रखा था। बता दें कि बसहा को भगवान शिव का वाहन माना जाता है और अक्सर हिन्दू साधु इसे लेकर भिक्षाटन पर निकलते हैं।

पुलिस ने बहस को भी थाने में ही रखा हुआ है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम हैं – करीम अहमद (उम्र 38 साल, अब्बा का नाम सकुर अहमद), सैयद अली (उम्र 40 साल, अब्बा का नाम मैकू अहमद), हसन (उम्र 30 साल, अब्बा का नाम अशगर), महबूब (उम्र 32 साल, अब्बा का नाम मुनेर उर्फ़ डब्ल्यू), हलीम अहमद (उम्र 35 साल, अब्बा का नाम सकुर अहमद), और सुबराती (उम्र 30 साल, अब्बा का नाम अबू मोहम्मद) आक्रोशित भीड़ ने इनकी पिटाई भी की।

इसी तरह की एक घटना मुंगेर जिले से भी सामने आई, जहाँ तीन मुस्लिम युवकों को हिन्दू साधु की वेशभूषा में भिक्षा माँगते हुए धरा गया। खड़गपुर पुलिस ने इन तीनों को हिरासत में लिया है। पूछताछ से पता चला है कि इनमें से दो उत्तर प्रदेश के बहराइच के ही और एक फ़ैजाबाद के रहने वाले हैं। ये तीनों भी बहस बैल लेकर ही भिक्षाटन पर निकले थे। दोनों ही घटनाओं में इन्होंने अपना नाम भी हिन्दुओं वाला रखा हुआ था। मुंगेर वाली घटना रानी सागर गाँव की है।

स्थानीय लोगों को इन पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस सम्बन्ध में सूचित किया। पता के आधार पर इनके यहाँ की पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है। खड़गपुर प्रखंड के कई गाँवों में इन्हें साधु की वेशभूषा में भिक्षा माँगते हुए देखा गया था। इनकी पहचान नईमुद्दीन, सद्दाम और सलमान के रूप में हुई है। हालाँकि, इन पर पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है। मुंगेर, बाँका और भागलपुर से बड़ी संख्या में काँवड़िए यात्रा पर निकलते हैं, ऐसे में पुलिस भी सतर्क है और इलाके में ये घटना चर्चा का विषय भी बनी हुई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -