कॉमेडी के नाम पर हिन्दू धर्म और देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने वाले मुनव्वर फारुकी का मुंबई में होने वाला कार्यक्रम रद्द हो गया है। इसके बाद से उसके समर्थक सिद्धांत मोहिते को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सैफरन थिंक टैंक (Saffron Think Tank) के संस्थापक मोहिते कथित कॉमेडियन की हिंदूफोबिया के खिलाफ मुखर रहे हैं। धमकी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस सुरक्षा की माँग करते हुए पत्र लिखा है।
मुंबई में 29, 30 और 31 अक्टूबर को फारुकी का शो होना था। इसके विरोध में मोहिते के कैंपेन का ये असर हुआ कि वृहन्नमुंबई नगरपालिका (BMC) ने ‘प्रशासनिक वजहों’ से फारुकी का शो रद्द कर दिया। मोहिते ने उसके शो के विरोध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और अन्य सुरक्षा एजेसियों को पत्र लिखा था। पत्र के साथ फारुकी की हिंदू विरोधी स्टैंडअप कॉमेडी के क्लिप भी साझा किए गए थे। 15 अक्टूबर के अपने पत्र में मोहिते ने बताया था कि कैसे कॉमेडी के नाम पर वह हिंदू धर्म का अपमान करता है, लिहाजा उसे शो की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।
On the occasion of Dussehra, @SaffronTank sent a written complaint to @CMOMaharashtra, regarding cancellation of @munawar0018‘s Show in Mumbai. The CM’s office has forwarded this complaint to the Home Ministry for further action. Jai Hind! @Dwalsepatil #GoBackMunawar @bookmyshow pic.twitter.com/AVVefaKIf5
— Siddhant Mohite (@SiddhantMohite1) October 15, 2021
बीएमसी द्वारा शो रद्द किए जाने के बाद फारुकी के समर्थक मोहिते को निशाना बनाते हुए कैंपेन चला रहे हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। दिलचस्प यह है कि एक तरफ मोहिते को फारुकी यह भरोसा दिला रहा है कि वह अपने प्रशंसकों से ऐसा नहीं करने को कहेगा, दूसरी ओर वह यह भी कह रहा है कि ‘प्रशंसक कई बार भावुक हो जाते हैं’।
I have filed a legal complaint at Amboli Police Station against Munawar Faruqui’s fans who have given me death threats.
— Siddhant Mohite (@SiddhantMohite1) October 27, 2021
I have also requested @mumbaipolice to provide me Police Protection asap.
I will continue fighting for protection of Hindu Dharma, no matter whatever happens pic.twitter.com/SvBs1CxyQI
इससे पहले फारुकी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था, “मुंबई में 29, 30, 31 अक्टूबर 2021 को होने वाले शो रद्द कर दिए गए हैं। दर्शकों की सुरक्षा मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है। मैं नहीं चाहता कि मेरे दर्शक मेरे अनुभव से गुजरें।”
बता दें कि फारूकी के लगातार हिन्दू-देवी देवताओं का मजाक बनाने के कारण उसका व्यापक स्तर पर विरोध कई हिन्दू संगठनों द्वारा शुरू किया गया था, जिन्होंने #GoBackMunawar को ट्रेंड कराना शुरू कर दिया था। कई वीडियो शेयर कर लोगों ने देश को बताया कि कॉमेडियन के सभी शो ‘हिंदू विरोधी’ थे और उसके शो का कंटेंट हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली सामग्री से भरा है।
इससे पहले सूरत में मुनव्वर फारुकी के ‘कॉमेडी’ शो के आयोजन से कार्यक्रम के आयोजक 2जोकर्स एंटरटेनमेंट के हटने के बाद उसका पूरा गुजरात दौरा ही रद्द कर दिया गया था। फारुकी के शो सूरत, अहमदाबाद और वडोदरा में क्रमशः 1, 2 और 3 अक्टूबर को होने वाले थे।
गौरतलब है कि मार्च 2020 में YouTube पर अपलोड किए गए एक वीडियो में मुनव्वर फारुकी ने 2002 के गोधरा नरसंहार का मज़ाक उड़ाया, जहाँ अयोध्या से लौट रहे 58 हिंदुओं को मुस्लिम भीड़ ने जिंदा जला दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्लिप में उसे कॉमेडी के नाम पर मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है। उसपर अपने ‘कॉमेडी’ शो के नाम पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का भी आरोप है। जिसे मध्य प्रदेश के इंदौर में जनवरी 2021 में मुनरो कैफे में आयोजित किया गया था।