Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजजाधवपुर में जले मिले 40 बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर, NHRC टीम पर TMC गुंडों...

जाधवपुर में जले मिले 40 बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर, NHRC टीम पर TMC गुंडों का हमला: NCM उपाध्यक्ष ने बताई बंगाल की जमीनी हकीकत

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुँचते ही जाँच टीम को घेर लिया गया और गुंडों ने पत्थरबाजी का भी प्रयास किया। उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई, तब स्थानीय पुलिस चुप-चाप ग़ायब हो गई।

पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के खिलाफ हुई हिंसा का दौर अभी भी नहीं थमा है। इस दौरान वहाँ इस तरह की घटनाओं की जाँच करने जाने वालों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद ‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)’ ने इन घटनाओं की जाँच के लिए टीम गठित की थी। इसी टीम के सदस्य आतिफ रशीद के साथ बंगाल में बदसलूकी हुई है।

आतिफ रशीद ने बताया, “मैं NHRC की जाँच टीम के सदस्य के नाते जाधवपुर में दंगा प्रभावित इलाक़े का दौरा करने गया था। वहाँ गुंडों द्वारा मेरे साथ अभद्र बर्ताव किया गया। मैंने वहाँ पर 40 से ज़्यादा घर टूटे हुए पाए और उनकी रिकॉर्डिंग की, जिसके बाद ये लोग खुल्लम-खुल्ला मुझे भी धमकी दे रहे थे। जब यह घटना मेरे साथ हुई, तब स्थानीय पुलिस चुप-चाप ग़ायब हो गई, ताकि ये लोग खुल कर मेरे साथ बुरा सुलूक कर सकें।”

उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनके साथ बदसलूकी करने वाले राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के लोग थे और यही वो लोग थे, जिन्होंने इन घरों को ध्वस्त किया था। उन्होंने देखा कि भाजपा समर्थकों के घर जला दिए गए थे और ध्वस्त कर दिए गए थे। भाजपा से जुड़े रहे आतिफ रशीद ‘राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NMC)’ के उपाध्यक्ष भी हैं। साथ ही वो DU के सत्यवती कॉलेज में छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुँचते ही जाँच टीम को घेर लिया गया और गुंडों ने पत्थरबाजी का भी प्रयास किया। NHRC के राजीव जैन की अध्यक्षता में ये टीम 3 दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर गई थी। इस टीम में एक सदस्य ‘राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW)’ की भी थी। जून 18 को ही कोर्ट में बंगाल में चल रहे मानवाधिकार उल्लंघन की जाँच के लिए कमिटी गठित करने को कहा था। स्थानीय गुंडे उन्हें कैसे धमका रहे हैं, इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं।

आतिफ रशीद को धमकी देने वालों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएँ भी शामिल थीं। वीडियो में आतिफ रशीद बार-बार उन्हें समझा रहे हैं कि वो इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते और वो पीछे हट जाएँ। वहीं एक वीडियो में उन्होंने भीड़ से हट कर कैमरे के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ही स्थानीय लोगों ने उन पर हमला बोला, पश्चिम बंगाल पुलिस वहाँ से चली गई। उन्होंने कहा कि ये वीडियो कलकत्ता हाईकोर्ट में एक सबूत के रूप में काम करना चाहिए, जो दिखाता है कि किस तरह बंगाल में आतंक का राज चल रहा है।

आतिफ रशीद ने ऑपइंडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें जमीन पर जाकर वहाँ की स्थिति का आकलन करने को कहा गया था। उन्होंने बताया कि न सिर्फ जाधवपुर में 40 घर जले और ध्वस्त किए हुए मिले, बल्कि कई भाजपा कार्यकर्ताओं का 2 महीने से कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ये घर भाजपा कार्यकर्ताओं के थे और इनका ये हाल करने वाले तृणमूल के गुंडे हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई FIR नहीं दायर की।

इसकी ही जाँच के दौरान लोगों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और धमकाने लगे। वो स्थिति का आकलन करते हुए वीडियो बना रहे थे, इसीलिए ये लोग भड़क गए। पश्चिम बंगाल में 2 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद से अब तक कई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की ख़बरें आ चुकी हैं। खासकर हिन्दू समाज को इसका दंश झेलना पड़ा। मारपीट से लेकर यौन शोषण तक का सहारा लेकर TMC के गुंडों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के आरोप लगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -