Wednesday, June 18, 2025
Homeदेश-समाजकेरल: NIA ने PFI के पूर्व राज्य सचिव रऊफ को किया गिरफ्तार, संगठन पर...

केरल: NIA ने PFI के पूर्व राज्य सचिव रऊफ को किया गिरफ्तार, संगठन पर बैन लगने के बाद से था फरार

केरल के पलक्कड़ जिले से 27 अक्टूबर 2022 को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पूर्व राज्य सचिव सीए रऊफ को गिरफ्तार किया। एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई महीनों से फरार चल रहे रऊफ को पट्टांबी इलाके में उसके घर पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया।

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के पलक्कड़ जिले से गुरुवार (27 अक्टूबर 2022) को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पूर्व राज्य सचिव सीए रऊफ को गिरफ्तार किया। एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई महीनों से फरार चल रहे रऊफ को पट्टांबी इलाके में उसके घर पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रऊफ कई महीनों से फरार चल रहा था। वह केरल पुलिस के साथ-साथ एनआईए की रडार पर था। एएनआई (NIA) के अधिकारियों ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ बड़े पैमाने पर देशव्यापी अभियान शुरू करने और इसके विभिन्न कैडरों को गिरफ्तार करने के बाद से रऊफ छिपा हुआ था। उसे गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही थी।

बता दें कि इस साल सितंबर में भारत सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़ी 8 संस्थाओं पर 5 साल के लिए बैन लगा दिया था। केंद्र सरकार ने PFI को देश विरोधी और गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त पाया था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया। अपने आदेश में मोदी सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़ी 8 संस्थाओं को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था।

पीएफआई और आतंक का इतिहास

पीएफआई का हिंसा फैलाने का काफी पुराना इतिहास है। नागरिकता संशोधन अधिनियम के मद्देनजर दिल्ली के हिंदू विरोधी दंगों और देश भर में दंगे की जाँच के दौरान पीएफआई की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। साथ ही, पीएफआई के कई सदस्यों को दंगों में शामिल होने के लिए गिरफ्तार भी किया गया था। इसके अलावा, नवंबर 2020 में कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने देश के विभिन्न हिस्सों में दंगे और हिंसा उकसाने के आरोपित किसानों के सरकार विरोधी प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया था। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संविधान के संरक्षण के लिए संघर्ष करने के लिए कहा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डियर खान सर, 4 बजे तक 1.5 GB डाटा फूँक देने वाली पीढ़ी ने ही आपको बनाया है… सवाल पूछने के उसके साहस पर...

स्मिता प्रकाश के साथ पॉडकास्ट में छात्रों के 'खान सर' ने उसी पीढ़ी को खारिज करने की कोशिश की है, जिसने डाटा फूँक कर फैसल खान को 'खान सर' बनाया है।

ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में OBC आरक्षण की नई सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह सूची राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बनाई है।
- विज्ञापन -