Tuesday, September 10, 2024
Homeदेश-समाज'नाबालिग पत्नी से शारीरिक संबंध बनाना भी बलात्कार': मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने खारिज की...

‘नाबालिग पत्नी से शारीरिक संबंध बनाना भी बलात्कार’: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने खारिज की पति की जमानत याचिका

लड़की ने अदालत में सीआरपीसी की धारा 161 तहत दिए अपने बयान में बताया था कि अजय उसे घर के आगे रात लगभग 11 बजे मिला था और शादी का वादा कर उसे बस से भोपाल ले गया। वहाँ से वे दोनों तेलंगाना के ईसानपुर चले गए।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ ने एक सुनवाई के दौरान कहा कि अगर पत्नी नाबालिग है तो उससे भी शारीरिक संबंध बनाना अपराध है। यह निर्णय हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सुनाया है। फैसले के दौरान कोर्ट ने आरोपित अजय जाटव की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया। यह फैसला न्यायमूर्ति जीएस अहलूवालिया की खंडपीठ ने सुनाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला आरोपित अजय जाटव की पाँचवी जमानत याचिका पर सुनाया गया है। अजय की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी गई है। आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 363, 376, 366 और पॉक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के तहत केस दर्ज है।

चौथी याचिका की सुनवाई के दौरान न्यायालय में दलील दी गई थी कि अपराध के समय उनकी बेटी 17 वर्ष 6 माह की थी। पीड़िता की जन्म तिथि 01 फरवरी 2002 है। यही जन्मतिथि लड़की के स्कूल रिकॉर्ड में भी पाई गई थी। पीड़िता ने 16 सितंबर 2020 को एक बच्चे को जन्म दिया था। इसी आधार पर यह साबित हुआ था कि पीड़िता दिसंबर 2019 के महीने में ही गर्भवती हो गई थी।

अपने बचाव में आरोपित ने पीड़िता से शादी कर लेने की दलील दी थी, लेकिन अदालत ने इन दलीलों को दरकिनार कर दिया। अदालत के अनुसार नाबालिग पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना भी (यानी 18 वर्ष से कम उम्र) बलात्कार की श्रेणी में ही आएगा।

यह मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के रन्नोड थाने में दर्ज हुआ था। लड़की के पिता ने FIR में बताया था कि आरोपित ने 20-21 दिसंबर 2019 की रात में उनकी बेटी का अपहरण कर लिया था। बरामदगी के बाद लड़की ने अदालत में सीआरपीसी की धारा 161 तहत दिए अपने बयान में बताया था कि अजय उसे घर के आगे रात लगभग 11 बजे मिला था और शादी का वादा कर उसे बस से भोपाल ले गया। वहाँ से वे दोनों तेलंगाना के ईसानपुर चले गए। तेलंगाना के ही एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस हिन्दू की भरी अदालत में उखाड़ ली गई थी शिखा, उसका मोहिनी तोमर ने दिया था साथ: हैदर-सलमान को जाना पड़ा था जेल,...

शिवशंकर को पीटने के बाद आरोपित निश्चिन्त थे कि उनके खिलाफ कोर्ट में कोई वकील खड़ा नहीं होगा। कामिल मुस्तफा ने अपने दोनों नामजद बेटों को बचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे।

तकनीकी खराबी बता कर कपिल सिब्बल ने सौंपी सिर्फ 27 मिनट की वीडियो फुटेज, CBI ने पूछा – हमसे क्यों छिपा रहे? RG Kar...

सुप्रीम कोर्ट ने TMC सरकार को निर्देश दिया कि अस्पतालों में कामकाज के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल तैयार किया जाए, उन्हें सुरक्षा मिले।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -