Sunday, October 13, 2024
Homeदेश-समाजजिस बिहार में दारू बैन, वहाँ शराब माफिया ने दरोगा को कार से कुचल...

जिस बिहार में दारू बैन, वहाँ शराब माफिया ने दरोगा को कार से कुचल कर मार डाला: माफिया के आगे बेबस बिहार सरकार, गठबंधन में बिजी नीतीश कुमार

घटना बेगूसराय जिले के थाना क्षेत्र नावकोठी की है। यहाँ पुलिस को शराब तस्करी को लेकर सूचना मिली थी जिसके बाद चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

बिहार के बेगूसराय जिले में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गई है। हत्या कार से कुचल कर की गई है। इस दौरान एक होमगार्ड जवान भी घायल हुआ है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना से मची अफरातफरी के बाद मौके पर मौजूद बाकी पुलिसकर्मियों ने छिप कर अपनी जान बचाई। हमले का आरोप शराब माफियाओं पर लगा है। पुलिस ने आरोपित कार चालक को हिरासत में ले लिया है जिस से पूछताछ की जा रही है। घटना मंगलवार (19 दिसंबर, 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना बेगूसराय जिले के थाना क्षेत्र नावकोठी की है। यहाँ पुलिस को शराब तस्करी को लेकर सूचना मिली थी जिसके बाद चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। मंगलवार की रात सब-इंस्पेक्टर खमास चौधरी अपनी टीम के साथ छतौना पुल पर आने-जाने वाले वाहनों को चेक कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध ऑल्टो कार उधर से गुजरी। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने उसकी स्पीड बढ़ा दी। भाग रहे कार चालक ने सामने खड़े दरोगा खमस चौधरी को कुचल दिया।

इसी कार को रोकने का प्रयास कर रहे होमगार्ड जवान बालेश्वर यादव भी टक्कर की चपेट में आ गए। इस घटना से चेकिंग कर रही पुलिस टीम के अन्य जवानों में अफरातफरी मच गई। बाकी जवानों ने सुरक्षित जगह छिप कर अपनी जान बचाई। इसी बीच कार सवार मौके से भाग निकला। साथी जवानों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुँचाया। यहाँ डॉक्टरों ने सब-इंस्पेक्टर खमास चौधरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल होमगार्ड जवान बालेश्वर यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था जिन्हें फिलहाल बेहतर चिकित्सा के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 2 जवानों ने भाग कर जान बचाई।

इस घटना के बाद बेगूसराय पुलिस ने फरार हुए कार चालक को खोजने का बड़े स्तर पर अभियान चलाया। रात में ही कार के मालिक को खोज निकाला गया और उसे हिरासत में ले लिया गया। हालाँकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि घटना के दौरान कार कौन चला रहा था। इसी के साथ अब तक शराब की भी बरामदगी नहीं हो पाई है। इसी तरह जमुई में बालू माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल कर दरोगा प्रभात रंजन की हत्या कर दी थी।

जब बिहार में ये सब हो रहा है, तब वहाँ के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में मोदी विरोधी गठबंधन की बैठक में व्यस्त हैं। घटना वाले दिन भी वो दिल्ली में I.N.D.I. गठबंधन की बैठक में व्यस्त थे। उस बैठक में क्या निकला और क्या नहीं इस पर तो चर्चा चल रही है, लेकिन बिहार में ज़रूर आपराधिक घटनाएँ बढ़ रही हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिसे दिग्विजय सिंह ने कहा ‘शांति का मसीहा’, उसे ‘घटिया-घिनौना-बीमार’ कह रहीं सुप्रिया श्रीनेत: जाकिर नाइक के पुराने फैन रहे हैं कॉन्ग्रेसी

सुप्रिया ने ट्वीट किया, “इतनी घटिया घिनौनी सोच, बीमार असल में यह खुद हैं।” उन्होंने ज़ाकिर नाइक की उस ताजा टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें नाइक ने महिलाओं, खासकर एंकरों को लेकर अपमानजनक बातें कही थीं।

भारत की सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान के लिए संघर्ष के 100 वर्ष: RSS की इस गौरवमयी यात्रा में संघ ने देश के हर...

RSS की यात्रा केवल संगठनात्मक नहीं है, बल्कि यह एक विचारधारा की यात्रा है, जो समाज के हर वर्ग को एकजुट करे का प्रयास कर रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -