राजस्थान के राजसमंद के रेलमगरा थाना इलाके में प्रशासन द्वारा एक मंदिर के नजदीक बनी दीवार गिराने की खबर सामने आई है। जी न्यूज पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के कारण देर रात तक हिंदू संगठन के लोग वहाँ जमा रहे और दीवार तोड़े जाने का विरोध किया। कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने की बात भी सामने आई, लेकिन पुलिस से पूछे जाने पर उन्होंने इससे मना कर दिया।
#राजसमंद: मंदिर के पास बनी दीवार तोड़ने से गर्माया माहौल,पुलिस के जवान तैनात…. pic.twitter.com/BmknLbstcV
— devendra sharma (@devendra_jpr) September 17, 2022
पूरी घटना एसके माइन्स के पास दरीबा पुलिस थाने की है। वहाँ मंदिर के नजदीक एक दीवार बनी हुई थी। प्रशासन ने इस दीवार को गिराया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी वहाँ मौजूद रहे। स्थानीयों ने बताया कि हिंदू प्रदर्शनकारियों द्वारा जैसे ही घटना के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुआ उसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ किया और काफी विरोध के बाद उन्हें छोड़ा।
#राजसमंद
— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) September 17, 2022
रेलमगरा में उपखंड प्रशासन ने मंदिर की बाउंड्री वाल को किया ध्वस्त, एसडीएम मनसुखलाल ने भारी पुलिस जाब्ते के बीच दीवार को करवाया ध्वस, मंदिर की सुरक्षा दीवार तोड़ने पर श्रद्धालुओं ने जताया विरोध. @RajsamandPolice @DmRajsamand #RajasthanwithNews18
हालाँकि, रिपोर्ट में नाथद्वारा डिप्टी छगन पुरोहित का भी बयान है। जो बताते हैं कि पुलिस ने किसी को हिरासत में नहीं लिया।
Rajasthan: Wall near a temple demolished in Rajsamand, Hindu organisations protest amid heavy police presencehttps://t.co/2NBo48WDLP
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 17, 2022
प्रशासन की कार्रवाई पर छगन पुरोहित ने कहा कि मंदिर के पास दुकानें बनाने के चलते कुछ लोगों ने बाउंड्री को आगे बढ़ा दिया था, जिसे लोकल प्रशासन द्वारा हटवाया गया। अभी माहौल शांत हैं। पुलिस ने किसी को भी हिरासत में नहीं लिया है। सुरक्षा लिहाज से सिर्फ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
सूचना मिलते ही रेलमगरा थाना पुलिस पहुंची मौके पर नाथद्वारा डिप्टी छगन राजपुरोहित के निर्देश पर जाप्ता तैनात,दीवार तोड़ने के विरोध में बड़ी तादाद में लोग मौके पर मौजूद@devendra_jpr
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) September 17, 2022