Sunday, April 28, 2024
Homeदेश-समाजरामलला की मूर्ति के लिए पत्थर भेजने वाले पर जुर्माना, हिंदुओं ने की कई...

रामलला की मूर्ति के लिए पत्थर भेजने वाले पर जुर्माना, हिंदुओं ने की कई गुने भरपाई, भाजपा सांसद प्रताप सिंह भी करेंगे सहायता

ठेकेदार श्रीनिवास नटराज पर कर्नाटक सरकार ने जुर्माना लगा दिया था। उनको यह जुर्माना भरने के लिए पत्नी के गहने भी गिरवी रखने पड़े थे। अब श्रीनिवास की कई हिंदू लोगों ने मदद की है। उन्हें इस जुर्माने का 4-5 गुना पैसा मिल गया है।

रामलला की प्रतिमा के लिए पत्थर भेजने वाले ठेकेदार श्रीनिवास नटराज पर कर्नाटक सरकार ने जुर्माना लगा दिया था। उनको यह जुर्माना भरने के लिए पत्नी के गहने भी गिरवी रखने पड़े थे। अब श्रीनिवास की कई लोगों ने मदद की है। उन्हें इस जुर्माने का 4-5 गुना ज्यादा पैसा मिल गया है। मैसुरु के सांसद प्रताप सिम्हा ने बताया है कि वह भी एक-दो दिन के भीतर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ₹80,000 की सहायता ठेकेदार श्रीनिवास को देंगे।

ऑपइंडिया से बात करते हुए मैसुरु सांसद प्रताप सिम्हा ने बताया, “ठेकेदार श्रीनिवास ने पत्थर अयोध्या में रामलला की मूर्ति बनाने के लिए भेजा था। इसके लिए उनके पास मैसुरु के खनन और भूगर्भ विभाग की अनुमति नहीं थी। उन्होंने पत्थर दलित किसान रामदास के खेत से निकलवा कर सीधा अयोध्या भेज दिया था। मैसुरु के खनन और भूगर्भ विभाग ने इस कारण से उन पर ₹80,000 का जुर्माना लगाया था जो कि उन्होंने भर दिया था।”

आगे सांसद प्रताप सिम्हा ने बताया, “उन पर लगे जुर्माने की खबर सामने आने के बाद कई लोगों ने ठेकदार श्रीनिवास की सहायता की है। श्रीनिवास को अब तक लगभग ₹4-5 लाख स्वेच्छा से लोगों ने दिए हैं। उन्हें कन्नड़ भाषा के लिए काम करने वाले एक संस्थान ने सम्मानित भी किया और उन्हें धनराशि भी दी। इसके अलावा लोगों ने आपस में पैसा मिलाकर भी श्रीनिवास को हुए नुकसान की पूर्ति कर दी है।” सांसद प्रताप सिम्हा ने भाजपा द्वारा भी ठेकेदार श्रीनिवास की सहायता किए जाने को लेकर जानकारी दी है।

ऑपइंडिया ने उनसे पूछा कि क्या वह निजी स्तर पर भी श्रीनिवास की सहायता कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा, “हाँ, उन्हें पार्टी (भाजपा) की तरफ से भी जुर्माने की राशि को लेकर सहायता दी जा रही है। हम उन्हें एक-दो दिन के भीतर ₹80,000 की सहायता पार्टी की तरफ से देंगे।”

गौरतलब है कि अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित की गई रामलला की श्यामल प्रतिमा के लिए कर्नाटक के मैसुरु के हरोहल्ली-गुज्जेगौदानपुरा गाँव के एक दलित किसान रामदास के खेत से पत्थर भेजा गया था। यह पत्थर स्थानीय ठेकेदार श्रीनिवास ने यहाँ से खनन करके मूर्तिकारों को भेजा था। यह पत्थर मूर्तिकार अरुण योगिराज को पसंद आया था।

हाल ही में यह खबर आई थी कि श्रीनिवास पर मैसुरु के खनन और भूगर्भ विभाग ने पत्थर के खनन करने के सम्बन्ध में अनुमति ना लेने के कारण ₹80,000 का जुर्माना लगा दिया था। श्रीनिवास को यह जुर्माना भरने के लिए अपनी पत्नी के गहने गिरवी रखने पड़े थे। यह खबर जब बाहर आई तो लोगों ने कर्नाटक सरकार की आलोचना की और श्रीनिवास की सहायता करने का निर्णय लिया। मैसुरु के सांसद प्रताप सिम्हा ने भी ऐलान किया कि वह श्रीनिवास की सहायता करेंगे। इसके बाद से लगातार श्रीनिवास को सहायता पहुँचाई जा रही है।

जिन किसान रामदास के खेत से यह पत्थर निकला था, वह किसान रामदास अब अपने ही खेत में रामलला का एक मंदिर बनवा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए अपने खेत का एक हिस्सा दान कर दिया था। इस मंदिर का शिलान्यास 22 जनवरी, 2024 (राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा) के दिन ही किया गया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

अर्पित त्रिपाठी
अर्पित त्रिपाठीhttps://hindi.opindia.com/
अवध से बाहर निकला यात्री...

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘पहले दलालों के लिए सालों साल बुक रहते थे दिल्ली के होटल, हमने चला दिया स्वच्छता अभियान’: PM मोदी ने कर्नाटक में उठाया फयाज...

पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग पड़ोस से आतंकवाद एक्सपोर्ट करते थे, आज उनको आटा इंपोर्ट करने में लाले पड़ रहे हैं - वोट से आया ये परिवर्तन।

IIT से इंजीनियरिंग, स्विटरजरलैंड से MBA, ‘जागृति’ से युवाओं को बना रहे उद्यमी… BJP ने देवरिया में यूँ ही नहीं शशांक मणि त्रिपाठी को...

RC कुशवाहा की कंपनी महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिंस बनाती है। उन्होंने बताया कि इस कारोबार की स्थापना और इसे आगे बढ़ाने में उन्हें शशांक मणि त्रिपाठी की खासी मदद मिली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe