Monday, April 7, 2025
Homeदेश-समाजरामनवमी की तैयारी कर रहे थे हिंदू, हिस्ट्रीशीटर वाजिद शहंशाह ने BJP का झंडा...

रामनवमी की तैयारी कर रहे थे हिंदू, हिस्ट्रीशीटर वाजिद शहंशाह ने BJP का झंडा फाड़ दी जातिसूचक गालियाँ : अहमदाबाद की पीर कमाल मस्जिद के पास की घटना

वाजिद शहंशाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को गालियाँ दीं, जातिसूचक टिप्पणियाँ कीं और पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द बोले।

एक तरफ रविवार (6 अप्रैल 2025) को पूरा देश रामनवमी का त्योहार मना रहा था, तो दूसरी तरफ गुजरात के अहमदाबाद में एक कुख्यात मुस्लिम उपद्रवी ‘वाजिद शहंशाह’ शहर की शांति भंग कर रहा था।

वाजिद शहंशाह ने अहमदाबाद के दानीलिमडा में रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हिंदुओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को जमकर गालियाँ दी और मुस्लिमों की भीड़ इकट्ठी कर बवाल की कोशिश की।

दरअसल, रविवार (6 अप्रैल 2025) को रामनवमी के त्योहार के साथ ही भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस भी था। इस मौके पर अगले दिन यानी सोमवार (7 अप्रैल 2025) को पीरकमल मस्जिद के पास स्वामीनारायण हॉस्टल के मैदान में दानीलिमडा विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया जाना था। इसके साथ ही त्योहार का जश्न भी मनाया जाना था। इसकी तैयारियों के लिए दानीलिमडा वार्ड के बीजेपी अध्यक्ष भौमिक और अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल के पास बीजेपी के झंडे लगा रहे थे और लहरा रहे थे। इसी बीच वाजिद शहंशाह नाम का कुख्यात दंगाई मौके पर पहुँचा और उसने बीजेपी के झंडों को न सिर्फ उतारा, बल्कि फाड़कर फेंकने भी लगा।

यही नहीं, उसने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जमकर गालियाँ भी दी। इस दौरान भौमिक व अन्य लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो वो जातिसूचक गालियाँ भी देने लगा और धक्का देकर उन्हें वहाँ से भगा दिया। इस दौरान ही दोनों ही तरफ से लोग जुटने लगे। जिसमें काफी संख्या मुस्लिमों की रही। हालाँकि इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहंशाह की कारगुजारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर शहंशाह और उसके साथी आरोपितों की गिरफ्तारी की माँग की।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमलावरों की पहचान और उनकी कारगुजारियों के वीडियो और तस्वीर वाले सबूत भी मुहैया कराए। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद रहे ऑपइंडिया के पत्रकार ने पुलिस से भी बातचीत की, जिसमें दानीलिमडा पुलिस के पीआई रावत ने कहा कि पुलिस आरोपितों को जल्द पकड़ेगी और उचित कार्रवाई करेगी।

जातिसूचक गालियों के साथ ही पीएम के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग

इस मामले में FIR दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता ने ऑपइंडिया से बातचीत की। शिकायतकर्ता भौमिक सोखड़िया दानीलिमडा के बीजेपी वार्ड अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा, “सोमवार के कार्यक्रम के लिए मैं कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के झंडे लगा रहा था। उसी समय वाजिद शहंशाह नाम का कुख्यात बदमाश वहाँ पहुँचा। उसने गालियाँ देते हुए झंडे उखाड़ फेंके। हमारे विरोध करने पर उसने मुझे धक्का दिया और जातिसूचक गालियाँ देने लगा। उसने पीएम मोदी को लेकर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया।”

भौमिक ने आगे कहा, “जब पार्टी कार्यकर्ता वहाँ इकट्ठे हुए, तो शहंशाह वहाँ से भाग गया। मैंने दानीलिमडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।” उन्होंने कहा कि आरोपित कुख्यात बदमाश है और उसके खिलाफ पहले भी पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। ऐसे में पुलिस उसे गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाले, तब जाकर लोगों में पुलिस का भरोसा कायम होगा।

ब्याज का धंधा और कई अवैध गतिविधियों को अंजाम देता है शहंशाह

एक स्थानीय निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आरोपित कई असामाजिक गतिविधियों में शामिल है। वो गरीबों को ऊँची ब्याज दर पर पैसे देता है और पैसे न चुकाने वालों को मारता-पीटता है। कई बार उसके खिलाफ दानीलिमडा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन उसकी पहुँच के चलते उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। उस व्यक्ति ने कहा कि पुलिस इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, क्योंकि स्थानीय कॉन्ग्रेस पार्षद और अन्य विपक्षी नेताओं से उसके अच्छे संबंध है। कई बार पार्षद के कहने पर उसे थाने से छोड़ा जा चुका है।

इस घटना को बीते कई घंटों का समय हो चुका है, इसके बावजूद आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ऑपइंडिया ने इस मामले में दानीलिमडा पुलिस स्टेशन के पीआई रावत से संपर्क किया, तो उन्होंने आरोपित को जल्द पकड़ने की बात कही। अब देखना ये है कि ऐसे आपराधिक किस्म के लोगों के खिलाफ पुलिस क्या कदम उठाती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Lincoln Sokhadia
Lincoln Sokhadia
Young and enthusiastic journalist, having modern vision though bound with roots. Shares deep interests in subjects like Politics, history, literature, spititual science etc.

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लालू की लालटेन में तेल भरने को तैयार नहीं राहुल गाँधी, NSUI के लिए PK ने दी कुर्बानी: क्या कन्हैया के बहाने बिहार में...

क्या बिहार में इस बार एक त्रिकोणीय मुक़ाबला देखने को मिलेगा, जहाँ कॉन्ग्रेस पार्टी PK के साथ गठबंधन में होगी? राहुल गाँधी ने शक्ति-प्रदर्शन के जरिए राजद को दिया सन्देश?

जिस ‘मिशन अस्पताल’ पर धर्मांतरण-मानव तस्करी के दाग, वहाँ ‘लंदन का डॉक्टर’ बन सर्जरी कर रहा था नरेंद्र यादव: 7 मौतों के बाद सामने...

दमोह में फर्जी लंदन रिटर्न डॉक्टर ने 15 मरीजों की हार्ट सर्जरी की, जिनमें से 7 मरीज की मौत हो गई। डॉक्टर नरेश यादव पर एफआईआर दर्ज, डॉक्टर फरार।
- विज्ञापन -