उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। उसमें एक अपराधी लँगड़ा कर चलता हुआ दिख रहा है और उसके पाँव में पट्टी बँधी हुई है। पुलिस उसे सहारा देकर चला रही है। दरअसल, ये घटना मेरठ के सिंभावली थाना क्षेत्र की है और उक्त अपराधी पर बलात्कार का आरोप है।
उसने एक 4 वर्षीय नाबालिग बच्ची का अपहरण कर के उसके साथ दरिंदगी की थी। पुलिस की गश्त के दौरान उससे मुठभेड़ हुई। शलभ मणि त्रिपाठी ने बताया, “UP पुलिस की गोली के असहनीय दर्द से कराहते इस दानव ने अपने परिचित परिवार की बालिका से गुनाह किया। नतीजा सामने है। डाक्टरों के मुताबिक, जान तो बच गई पर ये ताउम्र घिसट-घिसट कर ही चल पाएगा। बताते हैं, भागते वक्त फायरिंग कर रहा था, लिहाजा पुलिस को भी मजबूरन गोली दागनी पड़ी।”
बता दें कि एक स्थानीय किसान की 2 पुत्रियाँ ट्यूशन पढ़ कर आ रही थीं, लेकिन रास्ते में उसकी 4 वर्षीय पुत्री का एक बाइक सवार ने अपहरण कर लिया। बाद में बच्ची कोतवाली किठौर क्षेत्र अंतर्गत गाँव महलवाला के जंगल में बदहवास अवस्था में पड़ी हुई मिली थी। सिंभावली और किठौर थानों की पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ रेप की पुष्टि हुई। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पुलिस ने आश्वासन दिया था कि 24 घंटे में आरोपित को धर-दबोचा जाएगा।
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) February 20, 2021
शनिवार (फरवरी 20, 2021) को गुप्त सूचना के आधार पर यूपी पुलिस ने मध्य गंग नहर पटरी पर वाहन चेकिंग शुरू की, लेकिन बाइक पर सवाल अपराधी ने रुकने की बजाए फायरिंग शुरू कर दी और भागना की कोशिश की। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में उसके पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। अनुज कुमार नामक ये अपराधी किला परीक्षितगढ़ स्थित गोविंदपुरी का निवासी है। उससे पूछताछ जारी है।