Friday, April 26, 2024
Homeदेश-समाजकेजरीवाल सरकार ने जुलाई 2020 से अप्रैल 2021 के बीच एक भी वेंटिलेटर नहीं...

केजरीवाल सरकार ने जुलाई 2020 से अप्रैल 2021 के बीच एक भी वेंटिलेटर नहीं खरीदा: RTI से खुलासा

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय से प्राप्त उत्तर के अनुसार, उक्त अवधि के बीच एक भी वेंटिलेटर की खरीद नहीं की गई थी। अर्थात दिल्ली सरकार की केंद्रीय खरीद एजेंसी ने जुलाई 2020 और अप्रैल 2021 के बीच किसी भी वेंटिलेटर का ऑर्डर या खरीद नहीं की है।

दिल्ली में कोविड -19 के बढ़ते मामलों के बीच, अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार दूसरी लहर की तैयारी करने में विफल रही। आरटीआई कार्यकर्ता विवेक पांडे ने दिल्ली सरकार ने जुलाई 2020 से अप्रैल 2021 के बीच कितने वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और टैंक खरीदे थे, यह जानने के लिए एक आरटीआई डाला था।

आरटीआई में पूछे गए सवाल

सूचना का अधिकार (आरटीआई) आवेदन में, पांडे ने सरकार से जुलाई 2020 से अप्रैल 2021 के बीच दिल्ली सरकार द्वारा खरीदे गए वेंटिलेटरों की कुल संख्या का विवरण प्रदान करने के लिए कहा था। दूसरे प्रश्न में, उन्होंने सरकार से उसी अवधि के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर और टैंकों की खरीद पर दिल्ली सरकार द्वारा खर्च किए गए धन की जानकारी माँगी। 

दिल्ली सरकार द्वारा कोई वेंटिलेटर नहीं खरीदा गया था

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय से प्राप्त उत्तर के अनुसार, उक्त अवधि के बीच एक भी वेंटिलेटर की खरीद नहीं की गई थी। जवाब में, विभाग ने कहा कि दिल्ली सरकार की केंद्रीय खरीद एजेंसी ने जुलाई 2020 और अप्रैल 2021 के बीच किसी भी वेंटिलेटर का ऑर्डर या खरीद नहीं की है।

Reply to RTI filed by RTI activist Vivek Pandey

विभाग ने दूसरे सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली सरकार की केंद्रीय खरीद एजेंसी ने जुलाई 2020 से अप्रैल 2021 के बीच 4500 यूनिट ऑक्सीजन सिलेंडर / टैंक की खरीद के लिए 4,15,79,908 रुपए खर्च किए। सभी ऑक्सीजन सिलेंडर जुलाई 2020 में खरीदे गए थे। इसका मतलब है कि तब से, दिल्ली सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन के लिए सिलेंडर और टैंक खरीदने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं किया।

हालाँकि यह स्पष्ट नहीं है कि दिल्ली सरकार द्वारा खरीदे गए ऑक्सीजन सिलेंडर या टैंक की क्षमता क्या थी। सिलेंडर की कीमत क्षमता और ब्रांड के आधार पर भिन्न होती है। सरकार की मानें तो एक ही क्षमता की सभी इकाइयाँ खरीदी गईं, जिसकी प्रति यूनिट लागत 9,239 रुपए है। सामान्य तौर पर, ऑक्सीजन सिलेंडर 5,000 रुपए से 9,000 रुपए के बीच मिलते हैं।

दिल्ली में कोविड की स्थिति

2 मई को दिल्ली में 20,394 नए कोविड -19 ममले सामने आए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, रविवार को दिल्ली में 24,444 लोग महामारी से ठीक हुए, जबकि 407 लोगों की जान गई। 71,977 टेस्ट किए गए। अब तक, दिल्ली में 11,94,946 मामले दर्ज किए गए हैं। 10,85,690 लोग ठीक हुए हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

स्त्री धन पर सिर्फ पत्नी का हक, पति या सुसराल वालों का नहीं: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, शख्स से कहा- बीवी को देने पड़ेंगे...

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में साफ कहा है कि महिला का स्त्रीधन उसकी पूर्ण संपत्ति है. जिसे अपनी मर्जी से खर्च करने का उसे पूरा अधिकार है। इस स्त्री धन में पति कभी भी साझीदार या हिस्सेदार नहीं बन सकता।

PM मोदी को कभी ‘नर्वस’ तो कभी ‘डरा हुआ’ कहकर उछल रहे राहुल गाँधी… 7 दिन में नहीं कर पाए उनसे आधी भी रैली,...

कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी अब सम्पत्ति बँटवारे को पीछे छोड़ पीएम मोदी को निशाना बनाने में जुटे हैं, एक रैली में उन्होंने मोदी को नर्वस बताया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe