ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार (9 अक्टूबर, 2022) को देश के अलग-अलग हिस्सों में ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगे हैं। राजस्थान के जोधपुर व उदयपुर, गुजरात के ऊना, उत्तर प्रदेश के अमेठी और आज़मगढ़, मध्यप्रदेश के खंडवा, महाराष्ट्र के अमरावती में इस तरह की नारेबाजी हुई है। हिन्दू संगठनों ने ऐसी नारेबाजी के खिलाफ कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है। अलग-अलग हिस्सों में पुलिस ने केस दर्ज कर के कार्रवाई शुरू कर दी है।
आज़मगढ़ में 3 गिरफ्तार और जिला बदर की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में भी ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ‘सिर तन से जुदा’ का नारा लगाया गया। यह नारेबाजी शहर के पुरानी कोतवाली क्षेत्र में की गई। नारेबाजी के वायरल वीडियो में ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक सज़ा- सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा’ के साथ ‘नारा-ए-तकबीर, अल्लाह-हू-अकबर’ भी कहा जा रहा है।
गुस्ताख–ए–रसूल की एक ही सजा…
— जितेन्द्र कुमार (@HinduJitendra6) October 10, 2022
” सर तन से juDa”
यूपी के आजमगढ़ में बारावफात के जुलूस में लगाये गये नारे…
योगी बाबा अब इनका पूरा पक्का इलाज करेंगे…
धेर्य रखें ✋✋ @raysoflight14 pic.twitter.com/dhRmpTrQnn
नारेबाजी के बाद पुलिस ने फ़ौरन ही कार्रवाई करते हुए 3 नाबालिगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक बाकी आरोपितों की पहचान करवाई जा रही है। पुलिस के अनुसार इन आरोपितों को साम्प्रदयिक गुंडा घोषित करते हुए उन्हें जिला बदर किया जाएगा।
#थानाक्षेत्र_कोतवाली अंतर्गत जुलूस के दौरान अराजकतत्वों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की घटना को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आए #03_किशोर_अपचारी को #पुलिस_अभिरक्षा में लिया गया। https://t.co/TjK6sz9LCi pic.twitter.com/eSuRTCMS4C
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) October 10, 2022
खंडवा में नारेबाजों की गिरफ्तारी के बाद हंगामा
मध्यप्रदेश के खंडवा में भी ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगे। इस नारेबाजी का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में बीच सड़क पर हरे झंडे लहराते हुए यह नारेबाजी की गई।
खंडवा : ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में लगे ‘सिर तन से जुदा’ के नारे
— योगी योगेश अग्रवाल (धर्मसेना) (@yogeshDharmSena) October 10, 2022
जुलूस में लगे आपत्तिजनक नारों पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई, उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। @ChouhanShivraj @drnarottammisra @DGP_MP pic.twitter.com/tKjOrZHVwl
इस नारेबाजी पर जवाब देते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंन्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज हो चुका है और सबूतों की जाँच की जा रही है।
खंडवा में सिर तन से जुदा का मैसेज हुआ था वायरल, एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रेकॉर्डिंग की जांच की जा रही है @NavbharatTimes #MPNews #Khandwa pic.twitter.com/w9zKmDc3Qj
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) October 10, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने रात में कार्रवाई करते हुए नारेबाजी के आरोप में 4 युवकों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद थाने के आगे मुस्लिम महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने कुछ देर बाद धरने का रूप ले लिया जिसमें शहर के क़ाज़ी भी मौजूद थे। पुलिस द्वारा आधी रात के बाद चारों आरोपितों को छोड़ने के बाद धरना खत्म हुआ। इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खंडवा में मुस्लिम समाज के लोगों ने कोतवाली थाना घेरा, नारेबाजी की pic.twitter.com/leZnNsz9BO
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 10, 2022
गुजरात के ऊना में नारेबाजी
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात के ऊना में भी ‘सिर तन से जुदा’ का नारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर लगाया गया है। इस वीडियो में एक भीड़ बाजार के बीच से यही नारा लगाती गुजरती दिखाई दे रही है। नारेबाजी करने वालों में कुछ नाबालिग लड़के भी दिख रहे हैं। बाद में ‘नारा-ए-हैदरी, या अली या अली’ भी सुनाई दे रहा है।
Muslims are shouting Sar Tan se Juda in front of Hindu shops creating ruckus in Una city, district Gir Somnath request Gujarat police to take immediate action on this & please try to maintain law & order. @GujaratPolice @BJP4SomnathGir @dgpgujarat @CMOGuj @BJP4Gujarat pic.twitter.com/TeqKmGaBCT
— KARAN SHAH (@Riderkaranshah) October 10, 2022
एक अन्य वीडियो में कुछ ही देर बाद यही भीड़ ऊना पुलिस स्टेशन के आगे से गुजरती हुई दिखाई दे रही है।
@GujaratPolice did Police gave permission of this if yes than sar tan se juda slogans has been raised in front of police in this procession? @AmitShah @sanghaviharsh @HMOIndia @Bhupendrapbjp @CRPaatil pic.twitter.com/Vvvu85ugKh
— KARAN SHAH (@Riderkaranshah) October 10, 2022
अमरावती में DJ पर बजाया सिर तन से जुदा का गाना
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ‘सिर तन से जुदा’ के नारे महाराष्ट्र के अमरावती में भी लगने का आरोप है। यहाँ के वायरल हो रहे वीडियो में बाकायदा गाड़ी पर DJ बाँध कर न सिर्फ ये गाना जोर-जोर से बजाया जा रहा है बल्कि मौजूद भीड़ भी उस नारे के सुर में सुर मिलाती दिख रही है। यहाँ भी भीड़ में हरे झंडों के साथ कई नाबालिग दिखाई दे रहे हैं।
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में जुलूस के दौरान बजे सर तन से जुदा, तन सर से जुदा के गाने।@AmtRuralPolice ने 10-12 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला। आरोपियों की तलाश जारी। @News18India @CMOMaharashtra @mieknathshinde @Dev_Fadnavis @DGPMaharashtra pic.twitter.com/72REG1dcHm
— Diwakar Singh (@Diwakar_singh31) October 11, 2022
महाराष्ट्र से भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे के मुताबिक ‘सिर तन से जुदा’ की नारेबाजी करने वाले लोग PFI से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि नारेबाजी अमरावती के 2 अलग-अलग हिस्सों में की गई। किसी का कत्ल करने की सोच पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस से कड़ी कार्रवाई की माँग की गई है।
अमरावती जिले के परतवाडा में ईद का जुलूस निकला उसमे गलत नारे देनेवालो की जाच कर उनपर कारवाई करने अपील अमरावती पुलिस को करता हूं |@Dev_Fadnavis @DGPMaharashtra pic.twitter.com/upEnBJt72A
— Dr. Anil Bonde (@DoctorAnilBonde) October 10, 2022
गौरतलब है कि इस से पहले उत्तर प्रदेश के अमेठी और राजस्थान के जोधपुर में सिर तन से जुदा की नारेबाजी की गई थी। इन दोनों मामलों में पुलिस केस दर्ज कर के जाँच कर रही है।