Saturday, May 11, 2024
Homeदेश-समाजमंच पर बैठे कॉन्ग्रेस MLA की कुर्सी के नीचे फटा बम, विधायक के बेटे...

मंच पर बैठे कॉन्ग्रेस MLA की कुर्सी के नीचे फटा बम, विधायक के बेटे मोहम्मद नलपड का गंभीर आरोप

विधायक के बेटे मोहम्मद नलपड के आरोप के विपरीत पुलिस का कहना है कि ये पटाखे से हुए ब्लास्ट था। कार्यक्रम में कुछ पटाखे ख़राब हो गए थे, जो बाद में ब्लास्ट हो गए।

बेंगलुरु के विवेक नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुए ब्लास्ट के कारण विधायक एनए हरीश घायल हो गए। उनके पाँव में ख़ासी चोट आई है। ये हादसा एक प्राइवेट कार्यक्रम के दौरान हुआ। बुधवार (जनवरी 22, 2020) को ये हादसा सुबह 8:30 में हुआ, जब विधायक मंच पर मौजूद थे। इस घटना में 4 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें बेंगलुरु के फिलोमेना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 53 वर्षीय कॉन्ग्रेस विधायक जब मंच पर थे, तभी उनके बगल में कुछ आकर गिरा और ब्लास्ट हो गया

पुलिस को आशंका है कि वो कोई पटाखा हो सकता है। आगे की जाँच की जा रही है। घटना के तुरंत बाद एसीपी और डीसीपी ने घटनास्थल का दौरा किया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने क्षेत्र का जायजा लिया, जिसके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में तलाशी ली। वहीं विधायक के बेटे मोहम्मद नलपड ने आरोप लगाया कि उनके पिता की कुर्सी के नीचे कोई संदिग्ध वस्तु रख दी गई थी। उन्होंने जानकारी दी कि उनके पिता के पाँव में चोट आई है, वहीं उनके एक मित्र के हाथ में चोट पहुँची है। इस बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया है कि इस घटना के पीछे किसका हाथ हो सकता है?

वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि ये पटाखे से हुए ब्लास्ट था। डीसीपी ने कहा कि कार्यक्रम में कुछ पटाखे ख़राब हो गए थे, जो बाद में ब्लास्ट हो गए। डीसीपी ने विधायक से मुलाक़ात के बाद मीडिया से बातचीत की। शांतिनगर क्षेत्र में विधायक हरीश लीजेंडरी तमिल अभिनेता व तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एमजीआर की जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा ले रहे थे।

पुलिस ने मंगलुरु एयरपोर्ट से एक जिन्दा बम बरामद किया था, जिससे वहाँ के लोगों अभी भी डरे हुए हैं। गणतंत्र दिवस के कारण पुलिस पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क है और ख़ासकर बेंगलुरु में विशेष एहतियात बरती जा रही है।

वर्ष 2008 से लेकर अब तक हरीश 3 बार शांतिनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2018 विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था। हाल ही में विधायक तनवीर सैत पर भी मैसूर में एक शादी समारोह के दौरान हमला किया गया था। उनकी गर्दन पर चाकू से वार किया गया था। उस मामले में 8 लोग गिरफ़्तार किए गए थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘चुनाव कर्मचारियों और मतदाताओं को हतोत्साहित करने वाला बयान’: वोटर टर्नआउट पर ECI ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लताड़ा, कहा – ये गैर-जिम्मेदाराना

चुनाव आयोग ने बताया है कि 1961 के नियमों के अनुसार, हर एक पोलिंग एजेंट को प्रत्येक EVM के मतदान के आँकड़े साझा किए जाते हैं, कॉन्ग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के पास भी ये आँकड़े मौजूद हैं।

मी लॉर्ड! ये ‘दरियादिली’ कहीं गले की हड्डी न बन जाए, अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत ने बताया न्यायिक सुधार अविलंब क्यों जरूरी

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल में बंद अन्य आरोपित भी अपने लिए इसी आधार पर जमानत की माँग कर सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -