Friday, June 20, 2025
Homeदेश-समाज'सोनम अली ने धमकी देकर बीफ खिलाया, भाई मुख्तार के साथ किया प्रताड़ित' :...

‘सोनम अली ने धमकी देकर बीफ खिलाया, भाई मुख्तार के साथ किया प्रताड़ित’ : तंग आकर लिव-इन पार्टनर राहुल सिंह ने लगाई फाँसी, FB पोस्ट देख हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया, "राहुल के सुसाइड नोट में लिखा है कि सोनम अली और मुख्तार ने राहुल सिंह को धमकी दी थी कि अगर वो खाने में बीफ नहीं खाता है तो उसे मार दिया जाएगा।"

गुजरात के सूरत में पुलिस ने एक मुस्लिम युवती और उसके भाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवती की पहचान सोनम अली और उसके भाई की पहचान मुख्तार अली के तौर पर हुई है। युवती पर आरोप है कि उसने मुख्तार के साथ मिल अपने लिव-इन पार्टनर राहुल सिंह को प्रताड़ित किया और बीफ खिलाय़ा, जिसके कारण राहुल सिंह ने जून में आत्महत्या की।

इस मामले में शिकायत राहुल की माँ वीना देवी ने दायर की है। इससे पहले सोनम अली ने 27 जून 2022 को पुलिस को बताया था कि उसके लिव इन पार्टनर ने फाँसी लगा ली। शिकायत के मुताबिक वो सोनम के दुपट्टे से पंखे पर लटका। इसके बाद प्राथमिक जाँच हुई और पुलिस ने इसे एक्सिडेंटल डेथ का मामला घोषित कर दिया। मगर अब इस संबंध में राहुल की माँ ने शिकायत दी है।

राहुल सिंह की माँ ने जानकारी दी कि उनका बेटा राहुल, सोनम अली से शादी करना चाहता था, लेकिन वो लोग इसके खिलाफ थे। इसलिए उनके बेटे ने सबकुछ छोड़ सोनम के संग रहना शुरू कर दिया। एक साल पहले से वो सोनम के साथ रहने लगा था और परिवार से किसी प्रकार से कोई संपर्क नहीं करता था। परिवार को ये तक नहीं मालूम था कि सोनम अली और राहुल की शादी हुई है या नहीं।

वीना देवी ने बताया कि वह लोग यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। वहीं के कुछ लोग राहुल की फ्रेंड लिस्ट में थे। उन्हीं के जरिए सबको राहुल की सुसाइड का पता चला। इसके साथ वो फेसबुक नोट भी मिला जिसमें आत्महत्या की वजह थी। वीना देवी ने यह पोस्ट और सारी जानकारी पुलिस को दे दी।

पुलिस ने बताया, “परिवार ने हमें फेसबुक पेज की जानकारी दी। हम और अधिक जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं। सुसाइड नोट में लिखा है कि सोनम अली और मुख्तार ने राहुल सिंह को धमकी दी थी कि अगर वो खाने में बीफ नहीं खाता है तो उसे मार दिया जाएगा। राहुल ने नोट में बताया हुआ है कि वो इन्हीं प्रताड़नाओं के चलते आत्महत्या कर रहा है। उसने नोट में अन्य प्रताड़नाओं का जिक्र नहीं किया है।”

मृतक की माँ ने बताया कि वो अपने बेटे से संपर्क न हो पाने के कारण सारी चीजों से अंजान थीं। वह लोग कुछ ही समय पहले प्रदेश में आए थे और एक मिल में काम करते थे। सोनम को लेकर राहुल के घरवाले बताते हैं कि उनकी मुलाकात ऑफिस में हुई थी। इसके बाद से वो सोनम से शादी करना चाहता था। पुलिस के मुताबिक सोनम और राहुल साथ जरूर रहते थे लेकिन दोनों की शादी के दस्तावेज उन्हें नहीं मिले हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

धुबरी, लखीमपुर लखनऊ… हिन्दू मंदिरों के पास लगातार फेंका जा रहा गोमांस: क्या धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने की कट्टरपंथी कर रहे साजिश

हाल के दिनों में मंदिर परिसर या उसके आसपास गोमांस या गाय के अवशेष फेंकने की घटनाओं की बाढ़ आ गई है। यह भावनाएँ आहत करने के लिए किया जा रहा है।

हवाई जहाज, मिर्च और तलवों पर मोमबत्तियाँ: जिन छात्रों के आज हितैषी बनते हैं राहुल गाँधी, उन्हीं को इमरजेंसी में बर्बरता से दबा रही...

आपातकाल के दौरान इंदिरा गाँधी ने हजारों छात्रों को जेल में डाला, प्रताड़ित किया और कई की मौत हुई, अब राहुल गाँधी छात्रहित की बात करते हैं।
- विज्ञापन -