देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते कुछ दिनों में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली है। देश का सर्वोच्च न्यायालय भी संक्रमण से अछूता नहीं रहा है। खबरों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं। शनिवार (अप्रैल 10, 2021) तक यहाँ 44 पॉजिटिव केस सामने आए। इसके चलते सुप्रीम कोर्ट के जजों ने अपने-अपने घरों से मामलों की सुनवाई करने का फैसला किया है।
Many staff members of the Supreme Court are believed to be infected with #COVID19 hence SC judges today will conduct hearings, from their respective residences: Supreme Court sources pic.twitter.com/ZDt4F3VPcu
— ANI (@ANI) April 12, 2021
इस बाबत सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक इस दौरान सुप्रीम कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा और, सभी बेंच अपने निर्धारित समय से 1 घंटे की देरी से बैठेगी। नोटिस के मुताबिक जो बेंच 10:30 पर बैठती है वह 11:30 पर और जो बेंच 11 बजे बैठती है, वह दोपहर 12 बजे बैठेगी।
All the benches which are scheduled to sit at 10:30 am will sit at 11:30 am and those scheduled to sit at 11 am will sit at 12 noon in Supreme Court, today: Additional Registrar, DEU pic.twitter.com/rfRHH49xAC
— ANI (@ANI) April 12, 2021
सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल ने कहा है कि वे कोरोना संक्रमित होने वालों का डाटा कलेक्ट कर रहे हैं। उनके संपर्क आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है। कोर्ट परिसर को सेनेटाइज करने का काम चल रहा है। इससे पहले दिल्ली में कोरोना संकट के चलते दिल्ली हाई कोर्ट ने राजधानी की सभी जिला अदालतों में फिजिकल सुनवाई बंद करने के आदेश जारी किए थे। नए आदेश के बाद 23 अप्रैल तक दिल्ली हाई कोर्ट और दिल्ली की सभी जिला अदालतों में सुनवाई अब वर्चुअल मोड में ही होगी।
24 घंटे में टूट गए संक्रमण के सारे रिकॉर्ड
बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 168912 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 904 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले रविवार (अप्रैल 11, 2021) को देश में कोरोना के 170195 मामले सामने आए थे जो कि शनिवार (अप्रैल 10, 2021) को मिले 1.52 लाख केसों से 11.6% ज्यादा थे। कोविड के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं।
कोरोना को काबू में करने के लिए देश भर में कोरोना टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है, लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को देश में टीका उत्सव की भी शुरुआत हुई।
#COVID19 | More than 10.45 crore vaccine doses have been administered in the country so far, including nearly 30 lakh doses administered on day 1 of ‘Tika Utsav’. India’s average doses per day cross the 40-lakh mark, continues to be the highest globally: Union Health Ministry pic.twitter.com/aBVZs4ptco
— ANI (@ANI) April 12, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार (अप्रैल 12, 2021) को बताया कि देश में अब तक 10.45 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जिसमें ‘टीका उत्सव’ के पहले दिन लगभग 30 लाख खुराकें शामिल हैं। भारत की औसत खुराक प्रति दिन 40-लाख का आँकड़ा पार कर गई है, जो विश्व स्तर पर सबसे अधिक है।
दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए सामने
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आँकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे में कोविड-19 के 10,732 नए मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। दिल्ली में इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक 8,593 मामले सामने आए थे। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में राजधानी में 48 मरीजों की मौत भी हो गई, जो कि 14 दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आँकड़ा हैं। 19 नवंबर को शहर में कोविड-19 से 131 लोगों की मौत हुई थी, जो अभी तक एक दिन में मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है।