Saturday, November 23, 2024
Homeदेश-समाजजिस उदयपुर में कन्हैया लाल का गला रेता, वहीं अब सरकारी स्कूल के बाहर...

जिस उदयपुर में कन्हैया लाल का गला रेता, वहीं अब सरकारी स्कूल के बाहर छात्र को चाकू मारा: हिंदू संगठनों ने बंद कराया बाजार, धारा 144 लागू

जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती ने बताया कि दोनों छात्रों की उम्र लगभग 15 साल है। दोनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भटि्टयाणी चौहट्‌टा में एक ही क्लास में पढ़ते हैं। दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लंच के दौरान दोनों स्कूल के बाहर निकल गए। इस दौरान मुस्लिम छात्र ने देवराज की जाँघ में दो-तीन बार चाकू घोंप दिया।

राजस्थान के उदयपुर स्थित एक सरकारी स्कूल के दो छात्रों के झगड़े से सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। बताया जा रहा है कि साथ पढ़ने वाले एक मुस्लिम छात्र ने एक हिंदू छात्र को चाकू मार दिया। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग जुटे और शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ कर दी। एक गैरेज में खड़ी कारों को भी आग लगा दिया। आखिरकार पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी।

उदयपुर शहर के भटियाणी चौहट्टा में शुक्रवार (16 अगस्त 2024) को सुबह एक सरकारी स्कूल के बाहर एक छात्र ने देवराज नाम के छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया। हमला करने वाला छात्र मुस्लिम समुदाय का बताया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल के शिक्षक घायल हिंदू छात्र को लेकर महाराणा भूपाल सिंह हॉस्पिटल पहुँचे। वहाँ ICU में छात्र का इलाज चल रहा है।

हिंदू छात्र को चाकू मारने की बात फैलते ही हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया। कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एवं भाजपा पदाधिकारी अस्पताल के पास जुटकर नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते लोगों में आक्रोश बढ़ता गया और हिंदू कार्यकर्ता बाजार पहुँच गए। इसके बाद लोगों ने घटना के विरोध में बाजार बंद करा दिया। वहीं, कुछ लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।

हिंदूवादी संगठनों ने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार, दिल्ली गेट और घंटाघर एरिया की दुकानों को बंद करवा दिया है। हालात को देखते हुए इन इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि हमला करके फरार हुए नाबालिग छात्र और उसके अब्बू को हिरासत में लिया गया है। इलाके में धारा 144 भी लागू की गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती ने बताया कि दोनों छात्रों की उम्र लगभग 15 साल है। दोनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भटि्टयाणी चौहट्‌टा में एक ही क्लास में पढ़ते हैं। दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लंच के दौरान दोनों स्कूल के बाहर निकल गए। इस दौरान मुस्लिम छात्र ने देवराज की जाँघ में दो-तीन बार चाकू घोंप दिया।

स्कूल की प्रिंसिपल ईशा धर्मावत ने बताया कि लंच के करीब 5 से 7 मिनट बाद स्कूल के बाहर से कुछ छात्र चिल्लाते हुए अंदर आए। उन्होंने कहा, “मैंने तुरंत बाहर जाकर देखा तो एक स्टूडेंट घायल अवस्था में पड़ा था। मेरी स्कूटी पर बैठाकर स्टाफ ने उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुँचाया।” प्रिंसिपल ने बताया कि दोनों छात्र पढ़ने में अच्छे और दोनों को कभी झगड़ते हुए नहीं देखा गया।

घायल छात्र की स्थिति स्टेबल है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा जल्दी ही रिकवर हो जाएगा। जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल ने लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने और शहर का अमन-चैन बनाए रखने में मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो अफवाह फैलाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि यह वही उदयपुर है, जहाँ कन्हैयालाल दर्जी की गला काटकर हत्या कर दी गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र चुनाव 2024 में महायुति की प्रचंड जीत से महाविकास आघाड़ी में हड़कंप: स्वरा भास्कर ने EVM पर सवाल उठाए, पूर्व CM चव्हाण ने...

हार सामने देख विपक्ष के नेताओं की बौखलाहट भी सामने आने लगी है। संजय राउत ने तो इसे जनता पर 'थोपा गया नतीजा' तक बता दिया।

शेख हसीना के तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश का इस्लामीकरण: सरकार बनाएगी मदीना की तरह मस्जिद, इस्लाम और पैगंबर मुहम्मद की निंदा पर सजा-ए-मौत...

बांग्लादेश में इस्लामीकरण में अब युनुस सरकार के अलावा न्यायपालिका भी शामिल हो गई है। हाई कोर्ट ने ईशनिंदा पर मौत की सजा की सिफारिश की है।
- विज्ञापन -