अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे में 204 शव बरामद हुए हैं। इस दुखद घटना में जान गँवाने वाले लोगों की पहचान का काम चल रहा है, जिसके लिए DNA नमूने इकट्ठे किए जा रहे हैं। मृतकों के परिजनों से ब्लड सेंपल बीजे मेडिकल कॉलेज में लिए जा रहे हैं।
DNA मिलान गांधीनगर फॉरेंसिक लैब में होगा। शवों को उनके परिवारों को तभी सौंपा जाएगा जब DNA रिपोर्ट की पुष्टि हो जाएगी। वहीं शुक्रवार (13 जून 2025) को प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुँच चुके है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, प्रारंभिक जाँच से पता चलता है कि दुर्घटना का कारण दोनों इंजनों में पक्षियों का टकराना हो सकता है।
एयर इंडिया विमान हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मृत्यु हो गई। इस बीच शुक्रवार (13 जून 2025) को विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रुपाणी अहमदाबाद पहुँचीं। एयरपोर्ट पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी अंजलि रूपाणी को लेने पहुँचे थे।
एयर इंडिया विमान हादसे में प्रतिक्रिया
उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि अहमदाबाद में हुए इस दुखद विमान हादसे की खबर दिल तोड़ने वाली है। डेर लेयेन ने उन परिवारों और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की, जो इस भयानक नुकसान से दुखी हैं। डेर लेयेन ने आगे कहा, “हम आपका दर्द साझा करते हैं” और “प्रिय @narendramodi, यूरोप दुख के इस क्षण में आपके और भारत के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।”
Heartbreaking news from India with the tragic plane crash in Ahmedabad.
— Ursula von der Leyen (@vonderleyen) June 12, 2025
My deepest condolences to the families and loved ones grieving this terrible loss.
We share your pain. Dear @narendramodi, Europe stands in solidarity with you and the people of India in this moment of… https://t.co/jWdKEmGGW1
यूनाइटेड किंगडम के राजा किंग चार्ल्स III ने कहा कि वह और उनकी पत्नी आज सुबह अहमदाबाद में हुई इस भयानक घटना से बहुत दुखी हैं। किंग चार्ल्स ने कहा कि उनकी विशेष प्रार्थनाएँ और गहरी संवेदनाएँ उन सभी परिवारों और दोस्तों के साथ हैं जो इस दर्दनाक घटना से प्रभावित हुए हैं और अपने प्रियजनों की खबर का इंतजार कर रहे हैं।
Ahmedabad Plane Crash | King Charles III of the United Kingdom issues a message – "My wife and I have been desperately shocked by the terrible events in Ahmedabad this morning. Our special prayers and deepest possible sympathy are with the families and friends of all those… pic.twitter.com/riBccscv1H
— ANI (@ANI) June 12, 2025
किंग चार्ल्स ने आपातकालीन सेवाओं और इस दिल दहला देने वाले समय में मदद और सहायता प्रदान करने वाले सभी लोगों के ‘वीरतापूर्ण प्रयासों’ की विशेष सराहना की।
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एयर इंडिया विमान हादसे पर दुख जताया है। बिलावल भुट्टो ने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा कि उन्हें यह दुखद खबर सुनकर बहुत बुरा लगा और उन्होंने भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त कीं।
अहमदाबाद विमान हादसा
एयर इंडिया विमान हादसा गुरुवार (12 जून 2025) दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ था। एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद बीजे मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल बिल्डिंग से टकरा गया और विमान में आग लग गई। विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें 230 यात्री, 10 केबिन क्रू सदस्य और 2 पायलट शामिल थे। इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक थे।
एयर इंडिया विमान हादसे में एक व्यक्ति विश्वासकुमार रमेश इस दुर्घटना में बच निकले। विश्वासकुमार रमेश विमान में सीट 11A पर अपने भाई के साथ यात्रा कर रहे थे। वह इमरजेंसी एग्जिट से बाहर फेंके गए थे और फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।