Sunday, March 23, 2025
Homeदेश-समाजउदयपुर में जिसने 14 साल के देवराज को मार डाला, उसे गुंडा बनाना चाहता...

उदयपुर में जिसने 14 साल के देवराज को मार डाला, उसे गुंडा बनाना चाहता था अब्बा: खुद भी है सटोरिया, बेटे को दे रखी थी चायनीज चाकू

आरोपित छात्र अपने अब्बा द्वारा दिलाए गए चाकू इस घटना से पहले भी कई जगह दिखा चुका था। पुलिस के द्वारा जुटाए गए आँकड़ों के मुताबिक, आरोपित छात्र के अब्बा पर भी पहले से ही 2 केस दर्ज हैं।

राजस्थान के उदयपुर जिले में 16 अगस्त, 2024 को एक मुस्लिम छात्र ने दलित समुदाय के अपने सहपाठी को चाकू घोंप दी थी। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया था, जिसके बाद हिंसक भीड़ ने आगजनी और तोड़फोड़ की थी। 19 अगस्त को पीड़ित छात्र ने दम तोड़ दिया था। आरोपित को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपित को उसके ही अब्बा गुंडा बनाने की चाह रखते थे। हमले में प्रयोग किया गया चाकू भी आरोपित के अब्बा ने ही खरीद कर दिया था।

आरोपित छात्र नाबालिग है जिसकी पहचान उजागर नहीं की जा सकती। ‘नवभारत टाइम्स’ के मुताबिक, वह धौंस जमाने के लिए अपने साथ अक्सर चाकू ले कर घूमा करता था। यह चाकू चाइनीज था जिसे आरोपित के अब्बा ने ही 400 रुपए में खरीद कर दिया था। पुलिस के हवाले से बताया गया है कि हमलावर छात्र का अब्बा ही चाहता था कि उनका बेटा गुंडा बने। इसके लिए आरोपित का अब्बा उसको अक्सर उकसाया भी करता था। हमलावर छात्र का अब्बा सटोरिया बताया जा रहा है।

आरोपित छात्र अपने अब्बा द्वारा दिलाए गए चाकू इस घटना से पहले भी कई जगह दिखा चुका था। पुलिस के द्वारा जुटाए गए आँकड़ों के मुताबिक, आरोपित छात्र के अब्बा पर भी पहले से ही 2 केस दर्ज हैं। कक्षा 10 के मृतक देवराज पर हमला भी आरोपित ने अपने अब्बा के उकसाने पर किया था। 3 दिन पहले आरोपित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए से देवराज को जान से मार डालने की धमकी दी थी। घटना के दिन भी दोनों के पारिवारिक बातों पर वाद-विवाद बढ़ा था। एक अन्य रिपोर्ट में देवराज की हत्या की वजह आरोपित को होमवर्क के लिए स्कूल की कॉपी न देना बताया गया है।

पुलिस ने आरोपित के अब्बा से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि देवराज की हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने शव को ले कर धरना दिया था। उन्होंने आरोपित छात्र पर कठोर कार्रवाई की माँग की है। रक्षाबंधन के दिन हुई इस मौत पर जिले में तनाव फैल गया था। तब प्रशासन ने एहतियातन कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

BBC, AP, NYT… पश्चिमी मीडिया के लिए नागपुर के मुस्लिम दंगाई ही ‘पीड़ित’, फिल्म छावा और हिंदुओं को ‘दोषी’ बताने का गढ़ा नैरेटिव: CM...

पश्चिमी मीडिया ने हिंदुओं और फिल्म 'छावा' को नागपुर हिंसा का कारण बताया, जबकि ये इस्लामी कट्टरपंथियों की सोची-समझी साजिश थी।

जिस कंपनी ने बैंकों को लगाई ₹900 करोड़ की चपत, उसके गैर-कार्यकारी डायरेक्टर थे जस्टिस यशवंत वर्मा: CBI-ED की FIR में था नाम, सुप्रीम...

सिंभावली शुगर मिल कंपनी द्वारा जिस समय बैंक लोन में घोटाला किया गया था, उस समय जस्टिस यशवंत वर्मा उसके गैर-कार्यकारी निदेशक थे।
- विज्ञापन -