Wednesday, October 9, 2024
Homeदेश-समाजजिस दिन अतीक को सुनाई गई उम्रकैद, उसी दिन MLA पूजा पाल के भाई...

जिस दिन अतीक को सुनाई गई उम्रकैद, उसी दिन MLA पूजा पाल के भाई पर बम से हमले का दावा: सज़ा देने वाले जज की सुरक्षा भी बढ़ी

फैसला सुनाने के बाद हालात को देखते हुए जज डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ला की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। जज के साथ 8 सुरक्षाकर्मी रहेंगे, जिनमें दो कमांडो रहेंगे। इसी वर्ष परतापुर से सपा विधायक विजमा यादव को भी 22 साल पुराने एक मामले में दिनेश शुक्ला ने डेढ़ साल की सजा सुनाई है।

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में प्रमुख गवाह उमेश पाल के अपहरण मामले में गैंगस्टर अतीक अहमद समेत 3 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके बाद सजा सुनाने वाले जज को वाई कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। इसी बीच राजू पाल की पत्नी पूजा पाल (Pooja Pal) के भाई राहुल पाल ने पुलिस में शिकायत करके कहा है कि उन पर बम से हमला किया गया है।

राहुल पाल ने अपनी तहरीर में कहा है कि वह मंगलवार (28 मार्च 2023) की शाम को अपनी कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान प्रीतम नगर और नीवा नगर में क्षेत्र में उनकी कार पर बम से हमला किया गया। उस समय उनकी कार के पीछे धमाके की आवाज आई और जब उन्होंने पलटकर देखा तो धुँआ उड़ता दिखा। इसके बाद एक और धमाका हुआ।

घटना के अगले दिन यानी बुधवार (29 मार्च 2023) को राहुल पाल ने प्रयागराज के धूमनगंज पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जाँच कर रही है। पुलिस इस मामले की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

बता दें कि मंगलवार को ही उमेश पाल के अपहरण केस में अतीक अहमद सहित तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वहीं, 7 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। उमेश पाल बसपा (BSP) विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल के मौसेरे भाई हैं। इस मामले में वह मुख्य गवाह थे। राजू पाल की सन 2005 में हत्या कर दी गई थी और उमेश पाल की इस साल फरवरी में। इन दोनों हत्या का आरोप अतीक अहमद पर है।

फैसला सुनाने के बाद हालात को देखते हुए जज डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ला की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। जज के साथ 8 सुरक्षाकर्मी रहेंगे, जिनमें दो कमांडो रहेंगे। इसी वर्ष परतापुर से सपा विधायक विजमा यादव को भी 22 साल पुराने एक मामले में दिनेश शुक्ला ने डेढ़ साल की सजा सुनाई है।

गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज सुनवाई के लिए लाए गए अतीक अहमद को वापस साबरमती जेल भेज दिया गया है। वहीं, अतीक के भाई अशरफ को प्रयागराज कोर्ट में पेशी के बाद बरेली जिला जेल दिया गया है। वहीं, अशरफ ने सीएम योगी से गुजारिश की है कि उस पर दर्ज फर्जी मुकदमों का संज्ञान लें।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PR कंपनी ने दिया आदेश, ‘द हिंदू’ ने केरल CM के इंटरव्यू में खुद से घुसेड़ दी लाइन: वामपंथी अखबार ने कबूली कारस्तानी, नीरा...

द हिन्दू ने कहा 30 सितंबर के अंक में प्रकाशित केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के इंटरव्यू में पीआर एजेंसी के कहने पर कुछ लाइनों को जोड़ा गया था।

कॉन्ग्रेस के हारते ही शुरू हो गई दिल्ली को ब्लॉक करने की साजिश, बरेली के जहरीले मौलाना ने खोला ‘टूलकिट’: तौकीर रजा ने कहा-...

इस्लामी संगठन इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के प्रमुख और बरेली के रहने वाले मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर धमकी दी है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -