Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजअश्लील फोटो वायरल करने की धमकी, फहाद ने ₹30000 हड़प लिए फिर किया रेप:...

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी, फहाद ने ₹30000 हड़प लिए फिर किया रेप: SP के पास पहुँची पीड़िता, फरार हुआ आरोपित

आरोपित ने युवती के फोटो को इंटरनेट पर वायरल नहीं करने की एवज में उससे 50,000 रुपए की माँग की। उसकी माँग पर पीड़िता जब 30,000 रुपए लेकर उसके घर पर उसे सौंपने के लिए गई तो...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) जिले से ब्लैकमेलिंग और रेप (Women Blackmailed And Raped) का मामला प्रकाश में आया है। जहाँ, फहाद नाम के युवक ने एक युवती की अश्लील फोटो इंटरनेट पर वायरल नहीं करने को लेकर पहले लड़की को ब्लैकमेल किया और फिर उसके साथ रेप किया। मामले में पुलिस ने इंडियन पीनल कोड ( IPC) के तहत रेप और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं केस दर्ज होने के बाद से आरोपित फहाद फरार हो गया है।

‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहीं के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती के घर पर बीते चार साल से मुनीर खां मोहल्ले के रहने वाले जैद उर्फ फहाद के घर आना जाना था। दोनों एक दूसरे को जानते थे। लेकिन फहाद के मन में कुछ और चल रहा था। उसने एक दिन बदनीयती से लड़की की अश्लील फोटो खींच ली। बाद में इसी के बल पर उसने पीड़िता को ब्लैकमेल किया।

आरोपित ने युवती के फोटो को इंटरनेट पर वायरल नहीं करने की एवज में उससे 50,000 रुपए की माँग की। उसकी माँग पर पीड़िता जब 30,000 रुपए लेकर उसके घर पर उसे सौंपने के लिए गई तो उसने पहले पीड़िता से पैसे ले लिए। इसके बाद उसने उसका रेप भी किया। पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जब पीड़िता ने आरोपित को बाक़ी के 20,000 रुपए नहीं दिए तो उसने उसकी अश्लील फोटो को वायरल कर दिया।

पीड़िता ने किया केस

इस घटना के बाद पीड़िता अपनी पीड़ा लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक के पास पहुँच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने कोतवाली पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया। शहर के कोतवाल हर्षवर्धन सिंह का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर रेप समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपित फरार है, जिसे जल्द ही दबोच लिया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

एस-400 ‘सुदर्शन’ का दिखा दम: दुश्मनों के हमलावर ‘पैकेज’ का 80% हिस्सा किया साफ, IAF हुई और भी ताकतवर

भारतीय वायुसेना ने अपने एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का नाम पौराणिक संदर्भ में 'सुदर्शन' रखा है।

पुलिस ने की सिर्फ पूछताछ, गिरफ्तार नहीं: हज पर मुस्लिम महिलाओं के यौन शोषण की आवाज उठाने वाले दीपक शर्मा पर कट्टर इस्लामी फैला...

दीपक शर्मा कहते हैं कि उन्होंने हज पर महिलाओं के साथ होते व्यवहार पर जो ट्वीट किया, वो तथ्यों पर आधारित है। उन्होंने पुलिस को भी यही बताया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -