उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुमायूँ जिले के हल्द्वानी में एक महिला के धर्मांतरण (Religious Conversion) का मामला सामने आने के बाद आक्रोशित भीड़ राजपुरा पुलिस चौकी जा पहुँची। वहाँ लोगों एक युवक को पीट दिया। दूसरी घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद की है, जहाँ 12 कक्षा की एक छात्रा लापता हो गई। अब उसकी माँ ने अपनी बेटी के धर्मान्तरण की आशंका जताई है।
हल्द्वानी मामला
घटना हल्द्वानी के राजपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है। मंगलवार (15 जून) को राजपुरा के गौला किनारे रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोग पुलिस थाने पहुँचे। इनका आरोप था कि एक दिन पहले, यानी की सोमवार को ईसाई मिशनरियों का एक समूह इलाके में आया था। उन लोगों ने इलाके की हिन्दू आबादी को बरगलाया और एक हिन्दू महिला पर जबरन ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया।
हिन्दुओं का आरोप इलाके में आए दिन ईसाई मिशनरी आते हैं और लोगों को धर्मांतरण के बदले जमीन, पैसे और सुखी जीवन का लालच देते रहते हैं। ऐसे में हिन्दू संगठनों ने इन आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की। आरोप है हिन्दू लोगों ने एक शख्स को भी पीट दिया। इसके बाद पुलिस पुलिस अधिकारी ने महिला की शिकायत पर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
माँ को सताया धर्मान्तरण का डर
गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र की रहने वाली 12वीं की छात्रा बीते 25 मई को अपने घर से लापता हो गई थी। उसकी माँ की शिकायत पर पुलिस लड़की की तलाश कर रही है। इस बीच उसकी माँ ने बेटी को बहला-फुसलाकर उसके धर्मान्तरण की आशंका जताई है। पीड़िता की माँ का दावा है कि उनकी बेटी घर में दूसरे धर्म के तौर तरीकों को मानने लगी थी। जब उससे इसका कारण पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया।
वहीं पुलिस को मामले की जाँच के दौरान पता चला है कि छात्रा बालिग है और बीते कुछ समय पहले अपनी एक दोस्त के जरिए दिल्ली के युवक से मिली थी।