Friday, April 25, 2025

दिशा सालियान केस में आदित्य ठाकरे, सूरज पंचोली, डिनो मोरिया पर FIR, पीड़ित पिता बोले- गैंगरेप के बाद मार डाला: शिकायत में तब के CM उद्धव और परमबीर सिंह का भी नाम

दिशा सालियान मौत केस में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। मुंबई पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में दिशा के पिता सतीश सालियान ने दावा किया कि उनकी बेटी को गैंगरेप के बाद मार दिया गया, जिसमें आदित्य ठाकरे मुख्य आरोपित है। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर सत्ता का गलत इस्तेमाल कर सच को दबाने का आरोप लगाया।

सतीश के वकील नीलेश ओझा ने बताया, “ज्वॉइंट सीपी ने शिकायत स्वीकार की है। इसमें आदित्य ठाकरे, परमबीर सिंह, सचिन वाझे और आदित्य पंचोली के नाम हैं।” ओझा ने सनसनीखेज खुलासा किया कि आदित्य ड्रग कार्टेल में शामिल हैं, जिसके सबूत एनसीबी के पास हैं। दिशा की मौत को सुशांत सिंह राजपूत के केस से जोड़ते हुए सतीश ने बॉम्बे हाई कोर्ट में भी FIR की माँग की थी।

बता दें कि दिशा सालियान दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं। 8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके की 14वीं मंजिल से गिरकर दिशा की मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। पिता सतीश सालियान ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में मामले को दबा दिया गया।