Monday, March 24, 2025

गणतंत्र दिवस पर दलित युवक ने अंबेडकर प्रतिमा पर चलाया हथौड़ा, 24 सेकेंड में 8 बार किए वार: अमृतसर में माहौल भड़का, बंद का ऐलान, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा

गणतंत्र दिवस पर अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर प्रकाश नाम के दलित युवक ने हथौड़े से हमला कर दिया और संविधान को जलाने की कोशिश की। घटना के तुरंत बाद लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और जमकर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपित अमृतसर के धर्मकोट का रहने वाला है। वो हेरीटेज स्ट्रीट पर स्थापित भारत रत्न डॉ बीआर अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के लिए लगाई गई सीढ़ी के सहारे चढ़ गया। उसने 24 सेकेंड के अंदर 8 बार हथौड़े से प्रतिमा पर प्रहार किया और संविधान की प्रतिमा में आग लगा दी।

इस घटना के बाद दलित समाज के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए। उन्होंने प्रदर्शन कर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों को सख्त सजा देने की माँग की। प्रदर्शन के दौरान अमृतसर बंद का भी ऐलान किया गया।

इस मामले में सीएम भगवंत मान ने कहा कि आरोपित को सख्त सजा दी जाएगी।