Wednesday, July 16, 2025

पुणे के गाँव में मुहर्रम पर खामेनेई के लगे पोस्टर, पंचायत की नहीं ली अनुमति: बजरंग दल ने किया विरोध तो उतारे

महाराष्ट्र में पुणे के लोनी खलबोर गाँव में मुहर्रम पर ईरान के नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के बैनर लगाए गए। इन बैनर पर ईरान का झंडा भी है। साथ ही खामेनेई से पहले नेता रुहोल्ला खुमैनी की भी तस्वीर है। यह भी देखा गया कि पिछले तीन से यहाँ रह रहने कुछ ईरानी नागरिक भी ईरान के समर्थन में आवाज ऊँची कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इलाके में ईरान समर्थित बैनर दिखने के बाद बजरंग दल ने रोष जताया। कई हिंदू संगठन ने विरोध-प्रदर्शन भी किए। मामले की शिकायत कई बार पुणे नगर निगम से की गई। बार-बार की गई शिकायत के बाद निगम के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर बैनर को हटाया।

पुलिस ने बताया कि बैनर को लगाने की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। पुलिस ने संबंधित लोगों को नोटिस भी जारी किया, जिसके बाद बैनर हटाने की कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि बैनर हटने के बाद क्षेत्र में शांति है।