BSF पंजाब फ्रंटियर ने इम मामले में अधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, “BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को आज सुबह 10.30 बजे पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा अटारी-वाघा संयुक्त चेक पोस्ट के माध्यम से भारत को सौंपा गया। यह हैंडओवर शांति पूर्ण तरीके से और निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत किया गया।”
बता दें कि BSF जवान पीके शॉ 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान की हिरासत में थे। वे भारत-पाकिस्तान सीमा पर राजस्थान में तैनात थे। इस दौरान खेत के पास ड्यूटी देते हुए अनजाने में उन्होंने बॉर्डर क्रॉस कर लिया। तभी फिरोजपुर में पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया।
BSF जवान पीके शॉ पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी रजनी शॉ गर्भवती हैं, जो कि अपने पति को पाकिस्तान के कब्जे से छुड़ाने के लिए गुहार लगा रही थीं। आखिरकार भारत सरकार ने डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए पाकिस्तान पर दबाव बनाया और पाकिस्तान को जवान को छोड़ना पड़ा।