Wednesday, December 25, 2024

दिल्ली की दुकानों पर लगे ‘बॉयकॉट बांग्लादेश’ के पोस्टर, व्यापारी बोले- हिंदुओं पर हो रहे हमले, नहीं करेंगे उनके साथ बिजनेस

दिल्ली के कश्मीरी गेट ऑटो पार्ट्स बाजार के व्यापारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के विरोध में बांग्लादेश के साथ व्यापार बंद करने का फैसला लिया है। ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय नारंग ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो अत्याचार हुए, हमारे मंदिर तोड़े गए, और कई हिंदू भाइयों की हत्या हुई, यह गलत था। हमारे बाजार ने तय किया है कि हम बांग्लादेश के साथ व्यापार बंद करेंगे।”

नारंग ने आगे कहा कि बांग्लादेश एक विकासशील देश है और अगर वहाँ कार पार्ट्स नहीं पहुँचते तो वहाँ सड़क पर गाड़ियाँ नहीं चल पाएँगी। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि वे अपनी गलती का एहसास करें।” कश्मीरी गेट के इस बाजार में करीब 20,000 ऑटो पार्ट्स की दुकानें हैं, जिनमें से लगभग 2000 दुकानें बांग्लादेश को माल निर्यात करती थीं। सभी ने बांग्लादेश के साथ व्यापार रोक दिया है।

व्यापारियों का कहना है कि उनके पैसे भी बकाया हैं, लेकिन वे इसकी परवाह नहीं कर रहे। यह विरोध जनवरी 15 तक जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो आगे भी बढ़ाया जाएगा।