Sunday, July 6, 2025

बिहार के कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान महावीर मंदिर पर पथराव, घर-गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त: पुलिस ने इलाके को छावनी में बदला, इलाके में तनाव

बिहार के कटिहार में मुहर्रम के जुलूस में शामिल कट्टरपंथियों ने मंदिर पर पथराव किया है। जानकारी के मुताबिक, कटिहार के नया टोला में 6 जुलाई 2025 की दोपहर मुहर्रम जुलूस के दौरान भारी बवाल हुआ। नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 और 35 में स्थित महावीर मंदिर पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया।

ये घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जब जुलूस मंदिर के पास से गुजर रहा था। पथराव में मंदिर के साथ-साथ आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। दो बाइक और एक एटीएम को भी नुकसान पहुँचा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपद्रवियों ने मंदिर के पहले तल पर बड़े पत्थर फेंके, जिससे मूर्ति को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की गई। जुलूस देख रहे लोगों और कुछ महिलाओं पर भी पत्थर फेंके गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम मनीष कुमार मीणा, एसपी वैभव कुमार शर्मा और भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा। इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और एमएलसी अशोक अग्रवाल भी मौके पर पहुँचे। वहीं, पुलिस स्थिति को काबू में करने की कोशिश कर रही है।