Tuesday, March 18, 2025

‘कुंभ का कोई मतलब नहीं, फालतू का कुंभ’: हादसे के बहाने लालू यादव ने दिखाई हिंदू घृणा, इनके ही रेल मंत्री रहते छठ पर मची थी भगदड़

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के कुम्भ को फालतू बताया है। उन्होंने हादसे का जिम्मेदार रेलवे को ठहराते हुए रेल मंत्री से जिम्मेदारी लेने की माँग की है।

लालू प्रसाद यादव ने कहा, “जो घटना घटी है, हम सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ये रेलवे का गलती है, रेलवे के मिसमैनेजमेंट से इतने लोगों की मौत हुई है। इस पर से अफ़सोस है। रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

आगे उन्होंने कहा, “कुम्भ का क्या कोई मतलब नहीं है, फालतू का कुम्भ-कुम्भ।” गौरतलब है कि वर्तमान में कुम्भ को भगदड़ के लिए कोसने वाले लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए 2004 में छठ पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी।