Saturday, March 22, 2025

जोधपुर में शादी के 2 आवेदन देख मचा बवाल, लड़कियाँ हिंदू- लड़के मुसलमान: एक युवती के परिजनों ने कराई FIR, हिंदू संगठन भी साथ आए

जोधपुर में लव जिहाद के आरोपों ने जोर पकड़ लिया है। दो हिंदू लड़कियों द्वारा मुस्लिम युवकों से विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी करने की जानकारी सार्वजनिक होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। हिंदू संगठनों ने इसे लव जिहाद बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से कार्रवाई की माँग की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मामले में 36 वर्षीय मुस्लिम टैक्सी ड्राइवर और 29 वर्षीय हिंदू युवती शादी करना चाहते हैं। वहीं, दूसरे मामले में 25 वर्षीय मुस्लिम युवक और 20 वर्षीय हिंदू युवती ने भी शादी के लिए आवेदन दिया है। दोनों ने जिला मजिस्ट्रेट के पास प्रार्थना पत्र जमा किया था, जिसके बाद प्रशासन ने 30 दिन की लोक सूचना जारी की।

हिंदू संगठनों का कहना है कि यह धर्मांतरण और बहकाने का षड्यंत्र है। इस मामले में एक युवती के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। हालाँकि प्रशासन ने कहा कि कानून के तहत ऐसी शादियाँ वैध हैं, लेकिन सार्वजनिक आपत्ति मिलने पर इसे रोका जा सकता है।